फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC World Test Championship Point Table: पाकिस्तान को हरा ऑस्ट्रेलिया ने भारत से फासला किया कम

ICC World Test Championship Point Table: पाकिस्तान को हरा ऑस्ट्रेलिया ने भारत से फासला किया कम

ICC World Test Championship Point Table: नाथन लॉयन के 5 विकेट और डेविड वॉर्नर के तिहरे शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को पारी और 48 रनों से मात देकर सीरीज पर 2-0...

ICC World Test Championship Point Table: पाकिस्तान को हरा ऑस्ट्रेलिया ने भारत से फासला किया कम
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 02 Dec 2019 10:56 PM
ऐप पर पढ़ें

ICC World Test Championship Point Table: नाथन लॉयन के 5 विकेट और डेविड वॉर्नर के तिहरे शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को पारी और 48 रनों से मात देकर सीरीज पर 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गया है। पाकिस्तान के खिलाफ दोनों मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के 176 अंक हो गए हैं। वहीं, इस प्वॉइंट टेबल में भारत अब भी 360 अंकों के साथ टॉप पर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद भारत और अपने बीच फासले को कम कर दिया है। 

वहीं, इस प्वॉइंट टेबल में 60-60 अंकों के साथ न्यूजीलैंड और श्रीलंका तीसरे और चौथे नंबर पर बने हुए हैं। इंग्लैंड 56 प्वॉइंट के साथ पांचवे नंबर पर है। वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक एक भी जीत हासिल नहीं कर पाए हैं। 

AUSvsPAK 2nd Test: पाकिस्तान एक पारी और 48 रनों से हारा, ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से किया क्लीनस्वीप

शादी के बंधन में बंधे भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे और साउथ इंडियन एक्ट्रेस आश्रिता शेट्टी, देखें शादी के बाद की पहली Photo

बता दें कि पाकिस्तान की दूसरी पारी 239 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने नाबाद 335 रनों की पारी खेली। उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और पांच रनों से जीत दर्ज की थी।

एक नजर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉ़इंट टेबल परः

टीम M W L T D N/R PT
भारत 7 7 0 0 0 0
360
ऑस्ट्रेलिया 7 4 2 0 1 0 176
न्यूजीलैंड 2 1 1 0 0 0 60
श्रीलंका 2 1 1 0 0 0 60
इंग्लैंड 5 2 2 0 1 0 56
वेस्टइंडीज 2 0 2 0 0 0 0
पाकिस्तान 2 0 2 0 0 0 0
बांग्लादेश 2 0 2 0 0 0 0
दक्षिण अफ्रीका 3 0 3 - - - -

M: मैच, W: जीत, L: हार, T: टाई, D: ड्रॉ, N/R: नो रिजल्ट, PT: प्वॉइंट्स

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स का क्या सिस्टम है-
दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट सिस्टम के मुताबिक दो मैचों की सीरीज में जीतने पर 60 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 30 प्वॉइंट्स और ड्रॉ के 20 प्वॉइंट्स मिलेंगे, जबकि हारने पर एक भी प्वॉइंट नहीं होगा। कितने भी मैचों की सीरीज हो हारने वाली टीम को कोई प्वॉइंट नहीं मिलेगा। वहीं तीन मैचों की सीरीज में जीतने पर 40 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 20 प्वॉइंट्स और ड्रॉ होने पर 13 प्वॉइंट्स होंगे।

चार मैचों की सीरीज में जीतने वाली टीम को 30 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 15 प्वॉइंट्स और मैच ड्रॉ होने पर 10 प्वॉइंट्स होंगे। जबकि पांच मैचों की सीरीज में जीतने पर 24 प्वॉइंट्स, टाई होने पर 12 प्वॉइंट्स और ड्रॉ होने पर आठ प्वॉइंट्स होंगे। (टाई और ड्रॉ होने पर दोनों टीमों के एक जैसे प्वॉइंट्स मिलेंगे।)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें