फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAUSvNZ, 3rd Test Day-1: इस मैच का FULL SCORECARD देखने के लिए यहां CLICK करें

AUSvNZ, 3rd Test Day-1: इस मैच का FULL SCORECARD देखने के लिए यहां CLICK करें

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक...

AUSvNZ, 3rd Test Day-1: इस मैच का FULL SCORECARD देखने के लिए यहां CLICK करें
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 03 Jan 2020 02:23 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए हैं। टीम के लिए मार्नस लाबुशाने ने शानदार शतकीय पारी खेली। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 63 जबकि डेविड वॉर्नर ने 45 रनों की पारी खेली।तीसरे नंबर पर उतरे लाबुशेन ने अब तक 64.94 की औसत से 1104 रन बनाए। इस सीरीज में यह उनका दूसरा शतक है। स्टीव स्मिथ ने उनका बखूबी साथ देते हुए 28वां अर्धशतक जड़ा। 

इस मैच का FULL SCORECARD देखने के लिए यहां CLICK करें-

लाबुशेन ने इस सत्र में सात टेस्ट में यह चौथा शतक बनाया है। उन्होंने स्मिथ के साथ 156 रन की साझेदारी की। स्मिथ 182 गेंद में 63 रन बनाकर कोलिन डि ग्रांडहोम की गेंद पर स्लिप में कैच देकर लौटे। डेविड वार्नर 45 रन बनाकर लंच के बाद तीसरी गेंद पर आउट हुए। डि ग्रांडहोम ने नील वेगनेर की गेंद पर गली में उनका कैच लपका।

वेगनेर ने चौथी बार वार्नर को पवेलियन भेजा है। पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर में नाबाद 335 और 154 रन बनाने वाले वार्नर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में अर्धशतक भी नहीं जमाया है। सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स 18 के निजी योग पर डि ग्रांडहोम्र की गेंद पर पहली स्लिप में रोस टेलर को कैच देकर लौटे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, जो बर्न्स, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, ट्रेविस हेड, टिम पेन, जेम्स पैटिंसन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, टॉम ब्लेंडल, जीत रावल, रॉस टेलर, ग्लेन फ्लिप्स, बीजे वॉटलिंग, कोलिन डि ग्रैंडहोम, टोड एस्टल, विलियम सोमरविल, मैट हेनरी, नील वैगनर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें