फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटन्यूजीलैंड में ग्लेन मैक्सवेल का फ्लॉप शो जारी, विराट कोहली की RCB के लिए फैन्स बोले-ओए चूना लगा दिया

न्यूजीलैंड में ग्लेन मैक्सवेल का फ्लॉप शो जारी, विराट कोहली की RCB के लिए फैन्स बोले-ओए चूना लगा दिया

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने घरेलू मैदान पर विजयी क्रम जारी रखते हुए पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 रन से करीबी जीत दर्ज की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले...

न्यूजीलैंड में ग्लेन मैक्सवेल का फ्लॉप शो जारी, विराट कोहली की RCB के लिए फैन्स बोले-ओए चूना लगा दिया
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 25 Feb 2021 10:57 AM
ऐप पर पढ़ें

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने घरेलू मैदान पर विजयी क्रम जारी रखते हुए पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 रन से करीबी जीत दर्ज की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। न्यूजीलैंड टीम ने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल की शानदार 97 रनों की पारी के दम पर निर्धारित ओवरों में 219-7 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने मैच जीतने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन वो लक्ष्य से चार रन पीछे रह गए। कंगारू टीम की तरफ से इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर फ्लॉप रहे और मात्र 3 रन बनाकर मिशेल सैंटनर का शिकार बने। मैच के बाद फैन्स ने एक बार फिर उन्हें ट्रोल किया है।

आईपीएल नीलामी में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा 14.25 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद वो न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज खेल रहे हैं। यह लगातार दूसरा मौका है, जब वो अपने बल्ले से टीम के लिए योगदान देने में असफल रहे। इससे पहले सीरीज के पहले मैच में भी वो मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए थे। यहां देखें फैन्स के मजेदार रिएक्शंस-

इस मैच में मैक्सवेल के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 37 गेंदों पर 78 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने सात चौके और पांच छक्के लगाए। उनके अलावा निचले क्रम में डेनियल सैम्स ने मात्र 15 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल हैं। वो हालांकि टीम को जिताने में सफल नहीं हो सके। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज लगातार दूसरे मैच में शतक बनाने के करीब पहुंच कर चूक गए। सीरीज के पहले मैच में डेवोन कॉन्वे एक रन से शतक से चूक गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें