फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAus vs Ind Test Series: स्टीव स्मिथ ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दी सलाह, बोले- सबकुछ भूलकर आगे बढ़ो

Aus vs Ind Test Series: स्टीव स्मिथ ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दी सलाह, बोले- सबकुछ भूलकर आगे बढ़ो

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था, जहां टीम इंडिया को आठ विकेट...

Aus vs Ind Test Series: स्टीव स्मिथ ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दी सलाह, बोले- सबकुछ भूलकर आगे बढ़ो
एजेंसी,एडिलेडTue, 22 Dec 2020 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था, जहां टीम इंडिया को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम इंडिया पहली पारी में 53 रनों की बढ़त के बाद दूसरी पारी में महज 36 रन बना सकी और तीसरे दिन ही मैच में हार झेलनी पड़ी। इस शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया को खास मैसेज दिया है। 

NZvPAK 3rd T20I: बारिश नहीं बल्कि धूप की वजह से रोकना पड़ा मैच

सीरीज का दूसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जाना है। स्मिथ ने कहा, 'देखिए, उस दिन हमने बेहतरीन तेज गेंदबाजी देखी थी। यह शायद पिछले लगभग पांच साल में हमारे बॉलिंग अटैक का यूनिट के तौर पर बेस्ट प्रदर्शन था।' उन्होंने कहा, 'वे शानदार लेंथ से गेंदबाजी कर रहे थे। कभी-कभी जब ऐसा होता है तो आपको अच्छी गेंद मिलती है और यह आपके बल्ले का किनारा लेती है और फील्डर कैच लपक लेता है, आपको इसे भूलकर आगे बढ़ना होता है और खुद को पॉजिटिव माइंडसेट में रखना होता है।' करारी हार के बाद वह भारतीय टीम की मानसिकता के बारे में क्या सोचते हैं इस बारे में पूछने पर स्मिथ ने कहा, 'हर खिलाड़ी अलग होता है, वे अपने आउट होने के तरीके को कैसे देखते हैं, मैच खत्म होने के बाद वे इसके बारे में क्या सोचते हैं यह अलग होता है।'

टीम इंडिया की हार पर विराट-अनुष्का की ट्रोलिंग पर भड़के प्रज्ञान ओझा

उन्होंने कहा, 'यह अहम है कि हम आगे बढ़ें, खिलाड़ी अपने आप को व्यक्तिगत रूप से देखें, देखें कि वे क्या बेहतर कर सकते हैं।' स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कलाई में फ्रैक्चर से भारत को दोहरा झटका लगा है, क्योंकि कप्तान विराट कोहली भी पैटरनिटी लीव के कारण अंतिम तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे। स्मिथ ने कहा, 'भारत के बारे में अधिक नहीं सोच रहा हूं और इस बारे में भी नहीं कि वे कैसे वापसी करेंगे। हमारे लिए यह सिर्फ इतनी बात है कि हमें क्या सही करने की जरूरत है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें