फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटAus vs Ind: तीसरे टेस्ट में वॉर्नर को लेकर जस्टिन लैंगर ने दिया बड़ा अपडेट, विल पुकोव्स्की को लेकर कही यह बात

Aus vs Ind: तीसरे टेस्ट में वॉर्नर को लेकर जस्टिन लैंगर ने दिया बड़ा अपडेट, विल पुकोव्स्की को लेकर कही यह बात

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक अच्छी खबर है। ऑस्ट्रेलिया के हेड...

Aus vs Ind: तीसरे टेस्ट में वॉर्नर को लेकर जस्टिन लैंगर ने दिया बड़ा अपडेट, विल पुकोव्स्की को लेकर कही यह बात
Namita Shuklaएजेंसी,सिडनीTue, 05 Jan 2021 11:37 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक अच्छी खबर है। ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने सिडनी टेस्ट में डेविड वॉर्नर के मौजूदगी को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। लैंगर ने वॉर्नर को फाइटर बताया है। इसके अलावा लैंगर ने कहा कि युवा बल्लेबाज विल पुकोव्स्की भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। लैंगर ने कहा कि वॉर्नर ने फिटनेस हासिल करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव कोशिश की और वह भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं।

AUSvIND: भारत को लगा झटका, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल

वॉर्नर और पुकोव्स्की पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। वॉर्नर ग्रोइन इंजरी से परेशान थे, जबकि पुकोव्स्की सिर में लगी हल्की चोट से जुड़ी परेशानियों के कारण बाहर थे। लैंगर ने कहा, 'मुझे पूरी उम्मीद है कि डेविड (वॉर्नर) तीसरे टेस्ट मैच के लिए तैयार रहेगा। वह फाइटर है। मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि वह मैच फिट होने के लिए अपनी तरफ से हर संभव कोशिश कर रहा है।' उन्होंने कहा, 'उसको चलने में कोई दिक्कत नहीं है। वह खेलने के लिए प्रतिबद्ध है। उसे प्रतिस्पर्धा बहुत पसंद है और उसे क्रिकेट खेलना पसंद है। हम शाम को उसके अभ्यास पर गौर करेंगे और उस पर चर्चा करेंगे। लेकिन उसके टेस्ट मैच में खेलने की पूरी संभावना है।'

इंग्लैंड के श्रीलंका और भारत दौरे को लेकर नासिर हुसैन ने की भविष्यवाणी

लैंगर ने इसके साथ ही कहा कि 22 वर्षीय पुकोव्स्की को खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान उनके सिर में हल्की चोट लग गई थी। लैंगर ने कहा, 'उन्हें डॉक्टरों ने फिट घोषित कर दिया है और यह उसके, उसके परिवार और इसमें शामिल हर व्यक्ति के लिए बहुत अच्छी खबर है।' वॉर्नर ने लगभग पिछले एक साल से फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेले हैं, लेकिन लैंगर ने कहा कि यह चिंता की बात नहीं है।

उन्होंने कहा, 'वह दर्द के बावजूद खेलेगा और यह मांसपेशियों में नहीं बल्कि नसों में है। क्रिकेटर अलग-अलग तरह के दर्द के बावजूद खेलते रहे हैं और वह भी खेलना चाहता है और उम्मीद है कि इससे उसे ज्यादा परेशानी नहीं होगी।' लैंगर ने हालांकि कहा कि अगर वॉर्नर के फिर से चोटिल होने का खतरा रहेगा तो वह उनकी वापसी में जल्दबाजी नहीं करेंगे।

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।