मुश्किल परिस्थितियों में विदेशी सरजमीं पर भारत को टेस्ट सीरीज की सबसे यादगार जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की जमकर तारीफ हो रही है। एडिलेड टेस्ट के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट गए थे, जिसके बाद अजिंक्य रहाणे ने बाकी बचे तीन मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली। रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी मैच नहीं गंवाया और सीरीज 2-1 से अपने नाम की। रहाणे ने कप्तानी को लेकर कुछ ऐसी बातें कही हैं, जो आपका दिल जीत लेंगी।
रहाणे ने टीम की कमान तब संभाली जब एडिलेड टेस्ट में टीम को तीन दिनों के अंदर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था रहाणे और कोहली का व्यक्तित्व एक-दूसरे से काफी अलग है, लेकिन शांत रहने वाले रहाणे ने शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व किया। मैच के बाद कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''देश का नेतृत्व करना सम्मान की बात है। यह मेरे बारे में नहीं, बल्कि टीम के बारे में था। मैं सफल रहा क्योंकि सभी ने योगदान दिया। हमारे लिए यह मैदान पर जज्बा और संघर्ष करने की भावना को दिखाने के बारे में था।' रहाणे के शांत स्वभाव ने एडिलेड में मिली शर्मनाक हार से टीम को उबरने में मदद की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि एडिलेड के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं की जाए।
इमोशनल हुए रवि शास्त्री कहा- कोच का क्या है, लड़के बाहर जाकर लड़ते हैं
मेलबर्न में खेले गये दूसरे टेस्ट में उन्होंने शतकीय पारी खेलकर टीम की वापसी कराई। बार-बार मुश्किल परिस्थितियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमें उन संसाधनों के साथ संघर्ष करना था जो हमारे पास बचा था। उन्होंने कहा, 'एडिलेड टेस्ट के बाद यह वास्तव में कठिन था लेकिन यह जज्बे और जूझारूपन दिखाने के बारे में था। हम रिजल्ट के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोच रहे थे। हम सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे। इसमें सपोर्ट स्टाफ समेत पूरे दल को इसका श्रेय जाता है।'
लैंगर बोले- भारत को कम आंकने की भूल कभी नहीं करेंगे, वीरू ने दिया जवाब
रहाणे अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज में कोहली के उत्तराधिकारी की भूमिका में वापसी करेंगे लेकिन अभी वह इस जीत का लुत्फ उठाना चाहते है। ऋषभ पंत के द्वारा विजयी चौका लगाने के बाद भावुक हुए रहाणे ने कहा, 'हम सभी को इस जीत का आनंद लेना चाहिए, न केवल हमें बल्कि हर भारतीय को इसका लुत्फ उठाना चाहिए। हमने यहां जो किया वह ऐतिहासिक है। भारत पहुंचने के बाद इंग्लैंड सीरीज के बारे में सोचेंगे।'