भारत और ऑस्ट्रेलिय के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को बल्लेबाजी के दौरान पैट कमिंस की बाउंसर गेंद सिर में जा लगी। इसके बाद मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। डॉक्टर मैदान पर आए और पुजारा की जांच की। पुजारा हालांकि इसके बाद बिल्कुल फिट नजर आए और उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाया।
CLICK HERE FOR LIVE CRICKET SCORECARD
CLICK HERE FOR LIVE HINDI COMMENTARY
मैच के आखिरी दिन भारत ने 4/0 स्कोर से आगे खेलना शुरू किया, टीम का स्कोर 18 रनों तक पहुंचा था, तभी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा कमिंस की गेंद पर टिम पेन को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का क्रीज पर साथ देने के लिए पुजारा आए। पुजारा और गिल ने मिलकर भारतीय पारी को संभाला और दोनों ने लंच ब्रेक तक भारत को और कोई झटका नहीं लगने दिया। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने विकेट चटकाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली।
Pujara is getting checked by the doctor after this Cummins delivery got him in the back of the helmet #AUSvIND pic.twitter.com/37bSIFbDGZ
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 19, 2021
मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने जमकर बाउंसर गेंदों का इस्तेमाल किया, लेकिन गिल और पुजारा ने इन गेंदों का बखूबी सामना किया है। पुजारा काफी धीमी गति से बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि गिल हाफसेंचुरी जड़कर क्रीज पर डटे हुए हैं। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है और जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लेगी।