Aus vs Ind Boxing Day Test: गौतम गंभीर बोले- 'बॉक्सिंग डे टेस्ट में देखना होगा कैसा होता है टीम इंडिया का प्लेइंग XI कॉम्बिनेशन'
भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को आठ विकेट...

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से खेला जाना है। सीरीज के बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे, क्योंकि कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट चुके हैं। गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले एक खास मैसेज दिया और साथ ही कहा यह देखना होगा कि टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ इस मैच में खेलने उतरती है।
गंभीर ने कहा है कि एडिलेड में शर्मनाक हार से टीम इंडिया हताश होगी, लेकिन उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि पहले टेस्ट के पहले दो सेशन में उसका दबदबा था। भारत ने एडिलेड टेस्ट में पहली पारी में 53 रन की बढत बनाई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में उसे उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर ही रोक दिया और भारत को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' पर कहा, 'टीम इंडिया को याद रखना चाहिए कि पहले दो दिन उसका दबदबा था। पहले दो दिन मैच पर उसकी पकड़ थी।'
उन्होंने कहा, 'एक सेशन को लेकर वह दुखी होंगे लेकिन उन्हें याद रखना होगा कि अभी तीन टेस्ट मैच खेले जाने हैं और उनके पास उनका बेस्ट खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली नहीं है।' उन्होंने कहा, 'अजिंक्य रहाणे पर काफी दारोमदार रहेगा। मोहम्मद शमी भी टीम में नहीं है और देखना होगा कि टीम कॉम्बिनेशन कैसा रहता है।' इससे पहले गंभीर ने कहा था कि भारत को पांच गेंदबाजों को लेकर उतरना चाहिए और रहाणे को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्होंने प्लेइंग XI में केएल राहुल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल को शामिल करने की भी पैरवी की थी।