भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को बोनस के तौर पर 5 करोड़ रुपये की घोषणा की है। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने ट्विटर के जरिए इस टीम बोनस का ऐलान किया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में तीन विकेट से जीत दर्ज की और इसके साथ ही सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। भारत को एडिलेड में खेले गए सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की।
ब्रिसबेन में भारत ने AUS को चटाई धूल, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जो कि ड्रॉ पर छूटा था। ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया को पिछले 32 सालों में एक भी हार का सामना नहीं करना पड़ा था, लेकिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का यह खास सिलसिला तोड़ते हुए, सीरीज पर कब्जा जमाया। जय शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'बीसीसीआई ने टीम बोनस के तौर पर 5 करोड़ रुपये की घोषणा की है। भारतीय क्रिकेट के लिए यह खास पल है। खिलाड़ियों ने कैरेक्टर और स्किल का जबर्दस्त उदाहरण पेश किया।'
पंत ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले इंडियन विकेटकीपर
The @BCCI has announced INR 5 Crore as team bonus. These are special moments for India Cricket. An outstanding display of character and skill #TeamIndia #AUSvIND #Gabba
— Jay Shah (@JayShah) January 19, 2021
ब्रिसबेन में मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए कुल 324 रन बनाने थे। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट गंवाए चार रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 7 रन बनाकर आउट हुए और भारत ने 18 रनों पर पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के बीच शतकीय साझेदारी हुई। गिल ने 91, पुजारा ने 56 और ऋषभ पंत ने नॉटआउट 89 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लिए थे। इसके अलावा भारत की पहली पारी में शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रम से 67 और 62 रनों की पारी खेली थी।