फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAUSvIND: चौथे टेस्ट को लेकर हुए विवाद पर खुलकर बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन, कहा- मुझे लगा बवाल बढ़ने वाला था

AUSvIND: चौथे टेस्ट को लेकर हुए विवाद पर खुलकर बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन, कहा- मुझे लगा बवाल बढ़ने वाला था

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच को लेकर काफी विवाद हुआ। मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाना है, जिसको लेकर मीडिया में खबरें आई कि भारतीय...

AUSvIND: चौथे टेस्ट को लेकर हुए विवाद पर खुलकर बोले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन, कहा- मुझे लगा बवाल बढ़ने वाला था
एजेंसी,सिडनी Wed, 06 Jan 2021 11:49 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच को लेकर काफी विवाद हुआ। मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाना है, जिसको लेकर मीडिया में खबरें आई कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कोविड-19 के कड़े प्रोटोकॉल को लेकर यह मैच ब्रिसबेन में नहीं खेलना चाहता है। इसके बाद से इस मुद्दे पर विवाद बढ़ता ही गया। क्वींसलैंड की हेल्थ मिनिस्टर रोज बेट्स ने कहा कि अगर भारत को नियम नहीं मानने हैं, तो उन्हें यहां आने की जरूरत नहीं है। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पर सफाई दी कि बीसीसीआई की तरफ से ऐसा कोई भी आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। इस पूरे मुद्दे पर सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने खुलकर बात की।

सैनी या नटराजन? गिली ने बताया किसे मिलनी चाहिए प्लेइंग XI में जगह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। पेन ने कहा कि चौथे टेस्ट मैच के वेन्यू को बदलने को लेकर तीसरे टेस्ट पहले थोड़ा तनाव बढ़ने वाला था। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि भारतीय टीम क्वीन्सलैंड के स्वास्थ्य संबंधी कड़े नियमों के कारण ब्रिसबेन में नहीं खेलना चाहती है। प्रोटोकॉल के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी टेस्ट मैच के दौरान यहां तक कि अपने कमरों से भी बाहर नहीं निकल सकते थे। बीसीसीआई ने यह मसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा जिसके बाद पता चला है कि अब खिलाड़ियों को होटल के अंदर बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट और टेस्ट मैच में आपस में घुलने-मिलने की छूट दे दी गई है। हालांकि क्वींसलैंड के कुछ राजनीतिज्ञों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

पाकिस्तान की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड बनी टेस्ट क्रिकेट की नंबर-1 टीम

'बवाल मचने वाला था'

पेन से जब पूछा गया कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऋषभ पंत और मैथ्यू वेड के बीच छींटाकशी के अलावा अब तक इस तरह की घटना नहीं होने का क्या कारण है, उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अब बवाल मचने वाला था क्योंकि कुछ चीजें होने जा रही थीं।' उन्होंने कहा, 'यह क्रिकेट की नजर से ही अहम नहीं होगा, बल्कि टीम के अंदर भी इसको लेकर गुस्सा होगा क्योंकि उनकी (भारतीय) तरफ से कई अज्ञात सूत्रों के हवाले से खबर आ रही थी कि वे चौथा टेस्ट मैच कहां खेलने जा रहे हैं, वे कहां नहीं जाना चाहते हैं। इसलिए देखते हैं कि आगे क्या होता है।'

'मैच चाहे ब्रिसबेन में हो या फिर मुंबई में...'

पेन ने स्वीकार किया कि अगर बीसीसीआई दबाव बनाता है तो ब्रिसबेन टेस्ट को लेकर अनिश्चितता बनी रहेगी। पेन से पूछा गया कि क्या वह इस घटनाक्रम से निराश थे, उन्होंने कहा, 'नहीं मैं अंदर से तनाव में नहीं था, लेकिन थोड़ी अनिश्चितता है क्योंकि जब आप यह जानते हैं कि वर्ल्ड क्रिकेट के शक्तिशाली बोर्ड भारत की तरफ से बातें सामने आ रही हैं तो फिर संभावना है कि ऐसा हो सकता है।' पेन ने कहा कि जहां तक टीम का सवाल है तो यह मायने नहीं रहता कि वह ब्रिसबेन में खेल रही है या मुंबई में। उन्होंने कहा, 'हमारा ध्यान अभी इस टेस्ट मैच पर है। हम प्रोटोकॉल जानते हैं और समझते हैं कि हमसे क्या उम्मीद की जा रही है।' पेन ने कहा, 'हम इस सप्ताह के मैच पर ध्यान देंगे और फिर अगले सप्ताह जो कुछ भी होगा उसे स्वीकार करेंगे। हम इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कि टेस्ट मैच कहां होगा और हम इसकी परवाह नहीं करेंगे अगर आप हमें कहो कि यह मुंबई में होगा। हम अपनी रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें