AUS vs IND 3rd Test match Marnus Labuschagne sledging to make rohit sharma and shubman gill uncomfortable during batting watch video AUSvIND: मार्नस लाबूशेन की मजेदार स्लेजिंग, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने कुछ ऐसे किया नजरअंदाज- देखें वीडियो, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AUS vs IND 3rd Test match Marnus Labuschagne sledging to make rohit sharma and shubman gill uncomfortable during batting watch video

AUSvIND: मार्नस लाबूशेन की मजेदार स्लेजिंग, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने कुछ ऐसे किया नजरअंदाज- देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मार्नस लाबूशेन भारतीय पारी के दौरान दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा को अपनी बातों में उलझाते हुए नजर आए। रोहित और शुभमन ने लाबूशेन की मजेदार...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 9 Jan 2021 04:21 AM
share Share
Follow Us on
AUSvIND: मार्नस लाबूशेन की मजेदार स्लेजिंग, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने कुछ ऐसे किया नजरअंदाज- देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मार्नस लाबूशेन भारतीय पारी के दौरान दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा को अपनी बातों में उलझाते हुए नजर आए। रोहित और शुभमन ने लाबूशेन की मजेदार स्लेजिंग को अपने ऊपर जरा भी हावी नहीं होने दिया। शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करते हुए लाबूेशेन पहले गिल को और फिर रोहित को अपनी बातों से असहज करने की कोशिश करते दिखे। गिल ने उन्हें जवाब भी दिया, जबकि रोहित ने उनके सवाल को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया। मार्नस इस दौरान काफी कुछ बोलते दिखे, जो स्टंप माइक में कैच हो गया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लाबूशेन ने गिल से पूछा, 'तुम्हारा फेवरेट क्रिकेटर कौन है?', जवाब में गिल ने कहा, 'मैं बाद में बताता हूं।', इस पर लाबूशेन ने कहा, 'बॉल के बाद, सचिन तेंदुलकर? या फिर तुम विराट कोहली को मानते हो?' गिल ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। जब गिल पर लाबूेशन की बातों का असर नहीं हुआ, तो उन्होंने रोहित को अपने सवालों से परेशान किया। लाबूशेन ने रोहित से पूछा, 'तुमने क्वारंटाइन में क्या कुछ किया?' रोहित ने इसका कोई जवाब नहीं दिया।

इसका वीडियो को @cricketcomau ने शेयर किया है, देखें-

— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2021

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रनों पर सिमटी। स्टीव स्मिथ ने 131 और मार्नस लाबूेशन ने 91 रनों की पारियां खेली। इन दोनों के अलावा विल पुकोवस्की ने 62 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने चार विकेट लिए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दी है।