फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAUSvIND: सेंचुरी जड़ते ही स्टीव स्मिथ ने किया कुछ ऐसा कि वीडियो हो गया वायरल

AUSvIND: सेंचुरी जड़ते ही स्टीव स्मिथ ने किया कुछ ऐसा कि वीडियो हो गया वायरल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रनों पर सिमट गई।...

AUSvIND: सेंचुरी जड़ते ही स्टीव स्मिथ ने किया कुछ ऐसा कि वीडियो हो गया वायरल
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्लीFri, 08 Jan 2021 09:36 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रनों की पारी खेली। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से यह किसी बल्लेबाज का पहला शतक भी है। सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में स्मिथ विकेट पर ज्यादा देर टिक नहीं सके थे और ऐसे में उनकी फॉर्म पर सवाल खड़े हो रहे थे। उन्होंने सिडनी टेस्ट में दिखा दिया कि क्यों उन्हें दशक का बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है। स्मिथ के लिए यह शतक कितना अहम था, इसका अंदाजा उनके सेलिब्रेशन के अंदाज से लगाया जा सकता है।

AUSvIND: वसीम जाफर ने इस MEME के जरिए बताया कैसे करें स्मिथ को आउट

97.6 ओवर में नवदीप सैनी की गेंद पर स्मिथ ने बैकवर्ड ऑफ स्क्वायर में शॉट खेला और रन के लिए दौड़ पड़े। 99 पर खेल रहे स्मिथ ने तीन रन दौड़े और टेस्ट क्रिकेट में अपना 27वां शतक पूरा किया। स्मिथ ने 201 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की। सिडनी टेस्ट में स्मिथ पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों पर हावी नजर आए, वह अंत में रनआउट होकर पवेलियन लौटे। स्मिथ ने 226 गेंद पर 131 रनों की पारी खेली और इस दौरान 16 चौके जड़े। स्मिथ ने सेंचुरी पूरी करते ही अपना हेलमेट निकाला और बल्ला हवा में जोर से हिलाकर चिल्लाते हुए सेंचुरी को सेलिब्रेट किया। देखें वीडियो-

स्मिथ 2020 में स्मिथ के बल्ले से कोई भी टेस्ट सेंचुरी नहीं निकली थी। स्मिथ के सेंचुरी सेलिब्रेशन का वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया है। उन्होंने स्टेडियम में मौजूद लोगों को और ड्रेसिंग रूम में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सलामी दी।

IPL 2021: 21 जनवरी होगी खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पहली पारी में 338 रन बनाए। स्मिथ के अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबूशेन ने 91 और विल पुकोवस्की ने 62 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने चार, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने दो-दो, जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें