फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटऋषभ पंत के गार्ड के निशान मिटाने के विवाद को लेकर स्टीम स्मिथ के सपोर्ट में आए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन

ऋषभ पंत के गार्ड के निशान मिटाने के विवाद को लेकर स्टीम स्मिथ के सपोर्ट में आए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन

सिडनी टेस्ट के बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम निशाने पर है। कप्तान टिम पेन स्लेजिंग के लिए तो वहीं स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर ऐसे आरोप लगे हैं कि उन्होंने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के दौरान उनके गार्ड के...

ऋषभ पंत के गार्ड के निशान मिटाने के विवाद को लेकर स्टीम स्मिथ के सपोर्ट में आए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन
एजेंसी,सिडनीTue, 12 Jan 2021 11:45 AM
ऐप पर पढ़ें

सिडनी टेस्ट के बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम निशाने पर है। कप्तान टिम पेन स्लेजिंग के लिए तो वहीं स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पर ऐसे आरोप लगे हैं कि उन्होंने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के दौरान उनके गार्ड के निशान मिटाने की कोशिश की थी। स्मिथ का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह पंत के गार्ड अपने पैर से मिटाते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो खूब वायरल हुआ और इसके लिए सोशल मीडिया पर स्मिथ की काफी आलोचना भी हो रही है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन ने इसको लेकर सफाई दी है और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। पेन ने कहा कि अगर ऐसा होता तो टीम इंडिया इस मुद्दे को जरूर उठाती।

पेन की स्लेजिंग से बचने के लिए अश्विन की पत्नी ने दी थी यह मजेदार सलाह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्मिथ को सोमवार को पहले सेशन के ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान बल्लेबाज के गार्ड के निशान को पैर से घिसते देखा गया। पंत ने 97 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिससे एक समय भारत की जीत की उम्मीद बंध गई थी जो 407 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था। अंत में टेस्ट ड्रॉ रहा। पेन ने कहा, 'मैंने इस बारे में स्टीव से बात की और मुझे पता है कि जिस तरह चीजों को दिखाया गया उससे वह काफी निराश था। और अगर आप स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखो तो वह हर मैच में दिन में पांच या छह बार ऐसा करता है।'

'वह ऐसा हर मैच में करता है'

उन्होंने कहा, 'वह हमेशा बैटिंग क्रीज पर खड़ा होता है, शैडो बैटिंग करता है, हमें पता है कि स्टीव स्मिथ इस तरह की चीजें करता है, इसमें से एक क्रीज पर निशान बनाना भी है।' पेन ने कहा कि अगर स्मिथ गार्ड के निशान को बदलता को भारतीय टीम इस मुद्दे को उठाती। उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर वह (स्मिथ) गार्ड के निशान को नहीं बदल रहा था और सोचिए कि अगर वह ऐसा कर रहा होता तो फिर भारतीय खिलाड़ी उस समय इसे तूल जरूर देते।' ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'लेकिन मैंने स्टीव के साथ खेले मुकाबलों के दौरान उसको टेस्ट मैचों और शील्ड मैचों के दौरान कई बार ऐसा करते हुए देखा है, जब वह मैदान पर होता है तो वह बल्लेबाज के स्थान पर जाना पसंद करता है और कल्पना करता है कि वह कैसे खेलेगा।'

ब्रिसबेन में बुमराह के खेलने पर सस्पेंस, इंजरी के चलते हो सकते हैं OUT

बॉल टैम्परिंग मामले में बैन झेल चुके हैं स्मिथ

स्मिथ का वीडियो सामने आने के बाद इस बल्लेबाज को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की आलोचना का सामना करना पड़ा था। स्मिथ इससे पहले 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में तीसरे टेस्ट के दौरान गेंद से छेड़छाड़ विवाद में शामिल रहे थे। इसके बाद स्मिथ और उस समय के उप-कप्तान डेविड वार्नर को इंटरनैशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से 12 महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया था। स्मिथ की जगह पेन को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान सौंपी गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें