फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAus vs Ind 2nd Test: ग्लेन मैकग्रा ने जमकर की ऋषभ पंत की तारीफ, कहा- गिलक्रिस्ट की याद दिलाते हैं वह

Aus vs Ind 2nd Test: ग्लेन मैकग्रा ने जमकर की ऋषभ पंत की तारीफ, कहा- गिलक्रिस्ट की याद दिलाते हैं वह

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने जमकर तारीफ की है। इतना ही नहीं मैकग्रा ने पंत की तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम...

Aus vs Ind 2nd Test: ग्लेन मैकग्रा ने जमकर की ऋषभ पंत की तारीफ, कहा- गिलक्रिस्ट की याद दिलाते हैं वह
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 28 Dec 2020 02:01 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने जमकर तारीफ की है। इतना ही नहीं मैकग्रा ने पंत की तुलना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से की है। गिलक्रिस्ट दुनिया के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने पंत और गिलक्रिस्ट के बीच कुछ समानताएं बनाई, जिसे मैकग्रा ने भी माना। बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत का टेस्ट क्रिकेट में आगाज शानदार रहा था, लेकिन इसके बाद वह खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर हुए। पंत कई बार खराब शॉट खेलकर आउट हुए, जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई है।

रनआउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने किया ऐसा कि फोटो हो गई वायरल

पंत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 इंटरनैशनल सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला। पहले टेस्ट मैच में भी ऋद्धिमान साहा को मौका दिया गया था। साहा एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में सस्ते में आउट हुए और फिर मेलबर्न टेस्ट के लिए पंत को प्लेइंग XI में जगह दी गई। मेलबर्न टेस्ट में पंत मैच के दूसरे दिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने 40 गेंद पर 29 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे। वह अच्छे टच में नजर आए, लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। मैकग्रा ने पंत की तारीफ करते  हुए कहा कि उन्हें इस खिलाड़ी को देखकर गिलक्रिस्ट की याद आती है। मैकग्रा ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा, 'ऋषभ पंत मुझे एडम गिलक्रिस्ट की याद दिलाते हैं। वह हमेशा शॉट खेलना चाहते हैं और किसी भी तरह का शॉट लगाने से डरते नहीं हैं। अगर आप उन्हें क्रीज पर देखेंगे, तो दोनों कुछ ना कुछ करते रहने वाले खिलाड़ी हैं।'

भारत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, चोटिल होकर मैदान से बाहर उमेश यादव

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगारकर ने कहा कि पंत को और ज्यादा इंटरनैशनल मैचों में खेलने के लिए बैक किया जाना चाहिए। वह बहुत ही अच्छी खिलाड़ी हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, 'ग्लेन ने कहा कि वह एडम गिलक्रिस्ट जैसे हैं। तो अगर उनमें वह एक्स फैक्टर है तो आप उन्हें टीम में क्यों नहीं रखेंगे। वह यंग खिलाड़ी हैं, अगर आपको किसी खिलाड़ी में ऐसी प्रतिभा दिखती है तो उन्हें कुछ समय मौका दिया जाना चाहिए। उनसे कुछ गल्तियां भी होंगी, लेकिन आपको उन्हें देखना होगा क्योंकि वह टीम को मैच भी जिताएंगे।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें