फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAUSvIND: वीरेंद्र सहवाग ने मोहम्मद सिराज को दिया बड़ा कॉम्प्लिमेंट, कहा- इस दौरे पर एक लड़का आया था, जो आदमी बन गया है

AUSvIND: वीरेंद्र सहवाग ने मोहम्मद सिराज को दिया बड़ा कॉम्प्लिमेंट, कहा- इस दौरे पर एक लड़का आया था, जो आदमी बन गया है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना...

AUSvIND: वीरेंद्र सहवाग ने मोहम्मद सिराज को दिया बड़ा कॉम्प्लिमेंट, कहा- इस दौरे पर एक लड़का आया था, जो आदमी बन गया है
लाइव हिन्दु्स्तान टीम,नई दिल्लीMon, 18 Jan 2021 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए चार रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को जीत के लिए मैच के आखिरी दिन 324 रनों की जरूरत होगी। मैच के चौथे दिन मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान पांच विकेट झटके। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सिराज की जमकर तारीफ की है।

'बैटिंग के समय AUS क्रिकेटर मुझे बातों में उलझाने की कोशिश कर रहे थे'

सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, 'इस दौरे पर एक लड़का आया था, जो आदमी बन गया है, सिराज। पहली ही टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर रहा है और वह फ्रंट से लीड कर रहा है। जिस तरह से इस दौरे पर नए लड़कों ने भारत के लिए प्रदर्शन किया है, यह लंबे समय तक हमारी यादों में रहेगा। अगर हम ट्रॉफी रिटेन करते हैं तो यह एकदम ठीक होगा।'

फिर गलत साबित हुआ पेन का डीआरएस लेने का फैसला, फैन्स ने किया ट्रोल

टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों की चोट से लगातार परेशान रही है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत के दो मैच रोहित शर्मा चोट के चलते नहीं खेल सके, जबकि ईशांत शर्मा चोट के चलते पूरी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके। पहले टेस्ट के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होकर सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए। दूसरे टेस्ट में उमेश यादव चोटिल होकर सीरीज के बचे हुए मैचों से आउट हो गए। इसके बाद तीसरे टेस्ट में हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर सीरीज के निर्णायक मैच से बाहर हो गए। भारत की ओर से इस सीरीज में नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल और टी नटराजन ने टेस्ट डेब्यू किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें