फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAUS v IND Boxing Day Test: पांच गेंदबाज, बैटिंग ऑर्डर में बड़े बदलाव... गौतम गंभीर ने बताया वापसी के लिए क्या-क्या करना होगा

AUS v IND Boxing Day Test: पांच गेंदबाज, बैटिंग ऑर्डर में बड़े बदलाव... गौतम गंभीर ने बताया वापसी के लिए क्या-क्या करना होगा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का दूसरा मैच 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाना है। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की...

AUS v IND Boxing Day Test: पांच गेंदबाज, बैटिंग ऑर्डर में बड़े बदलाव... गौतम गंभीर ने बताया वापसी के लिए क्या-क्या करना होगा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 23 Dec 2020 06:36 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का दूसरा मैच 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाना है। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद दूसरे टेस्ट में वापसी की राह आसान नहीं होगी। सीरीज के पहले मैच के बाद से कप्तान विराट कोहली और मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं, विराट पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट गए हैं, जबकि मोहम्मद शमी पहले टेस्ट मैच के दौरान लगी चोट के चलते सीरीज से आउट हो चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को वापसी के लिए कुछ टिप्स दिए हैं। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए, जबकि अजिंक्य रहाणे को विराट कोहली की जगह नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए।

दूसरे टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ ने अपनी चोट पर दिया बड़ा अपडेट

पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने महज तीन दिन के अंदर 8 विकेट से गंवा दिया था। इस डे-नाइट टेस्ट मैच में पहले दो दिन टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर था, लेकिन तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक ने भारतीय टीम को दूसरी पारी में महज 36 रन (टेस्ट क्रिकेट में भारत का सबसे कम स्कोर भी) बनाने दिए और फिर मैच अपने नाम कर लिया। गंभीर ने 'स्टार स्पोर्ट्स' के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, 'मैं रहाणे को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते देखना चाहूंगा। वह अभी कप्तान हैं तो उन्हें आगे बढ़ कर टीम की अगुवाई करनी होगी। ऐसे में रहाणे को विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर खेलना चाहिए।'

रैना-रंधावा की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस का ट्वीट वायरल

दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में लोकेश राहुल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल को प्लेइंग 11 में शामिल करने की वकालत की। उन्होंने कहा, 'राहुल को पांचवें जबकि पंत को छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरना चाहिए। इसके बाद रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का नंबर आएगा। मैं चाहता हूं कि टीम में पांच गेंदबाज रहे।' उन्होंने पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मौका देने का समर्थन करते हुए कहा, 'मैं चाहता था कि पहले टेस्ट में शॉ खेले क्योंकि अगर किसी खिलाड़ी ने चार टेस्ट मैच में एक सेंचुरी लगाई और दो हाफसेंचुरी लगाई है तो आप उससे सीरीज शुरू करना चाहेंगे। उन्होंने न्यूजीलैंड में मुश्किल परिस्थितियों में अर्धशतक लगाया था। इसमें हालांकि कोई शक नहीं कि वह लय में नहीं है। उनका आत्मविश्वास भी डगमगा गया है।' उन्होंने कहा, 'मैं चाहूंगा कि मयंक अग्रवाल के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज करें और चेतेश्वर पुजारा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें