भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर पिंक बॉल से खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीता और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने मिलकर पारी का आगाज किया। मयंक 2 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन शॉ ने कुछ जबर्दस्त शॉट लगाए और तेजी से 40 रन बनाकर विल सदरलैंड की खूबसूरत बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए।
विराट कोहली या धोनी? गावस्कर ने बताया दशक का सबसे असरदार ODI क्रिकेटर
शॉ ने 29 गेंद पर आठ चौकों की मदद से 40 रनों की पारी खेली। विल सदरलैंड की गेंद पर शॉ पढ़ने में पूरी तरह फेल हुए, वह गेंद पर डिफेंसिव शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन पूरी तरह से चूके और क्लीन बोल्ड हो गए। देखें वीडियो में कैसे आउट हुए शॉ-
SCG पर खेली गई नॉटआउट 241 रनों की पारी को लेकर तेंदुलकर ने खोला एक राज
Sutherland's seamed this in a mile to knock over Prithvi Shaw 😳 #AUSAvIND pic.twitter.com/irHuphiLwq
— Ricky Mangidis (@rickm18) December 11, 2020
भारत की ओर से शुभमन गिल ने 43 रनों की पारी खेली, जबकि हनुमा विहारी 14 रन बनाकर आउट हुए। इस प्रैक्टिस मैच में कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 17 दिसंबर से खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला जाएगा, जो कि डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। कप्तान विराट कोहली इस मैच के बाद पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट जाएंगे। बाकी बचे मैचों में अजिंक्य रहाणे ही टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे।