फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच मोहम्मद कैफ ने बताया, इस खिलाड़ी के वापस आने से टीम को मिला है प्लस प्वाइंट

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच मोहम्मद कैफ ने बताया, इस खिलाड़ी के वापस आने से टीम को मिला है प्लस प्वाइंट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे दूसरे हाफ में भी अपने उसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहती है। टीम के...

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच मोहम्मद कैफ ने बताया, इस खिलाड़ी के वापस आने से टीम को मिला है प्लस प्वाइंट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Wed, 15 Sep 2021 03:22 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे दूसरे हाफ में भी अपने उसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहती है। टीम के असिस्टेंट कोच मोहम्मद कैफ ने इसके लिए अलग प्लान बनाया है। कैफ ने साथ ही कहा है कि स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वापसी से टीम को बहुत फायदा मिलेगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में आठ मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक लेकर तालिका में पहले नंबर पर कायम हैं। दूसरे हाफ में टीम को अपना पहला मुकाबला 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। 

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कैफ ने कहा, ' आईपीएल के पहले चरण के बाद लंबा ब्रेक हो गया, लेकिन हम खुशकिस्मत हैं कि हमारे अधिकांश खिलाड़ी लगातार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहे हैं। हमारे पास संतुलित टीम है क्योंकि इसमें इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट का अनुभव रखने वाले खिलाड़ी हैं। पहला मैच काफी अहम होगा। इससे हमारी लय बनेगी।'

T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इन 2 टीमों को बताया फेवरेट, भारत का नाम कहीं नहीं 

कैफ ने कहा कि अय्यर के वापस आने से टीम को प्लस प्वाइंट मिला है। अय्यर कंधे की चोट के कारण पहले हाफ में नहीं खेल पाए थे। कैफ ने साथ ही कहा कि लीग यूएई में होने से कई खिलाड़ियों की भूमिका बदल सकती है। उन्होंने कहा, ' टीम में बहुत बदलाव नहीं हुए हैं लेकिन सबसे अच्छी बात है कि श्रेयस की वापसी हुई है। वह शानदार खिलाड़ी है और पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन बहुत ही अच्छा रहा है। हम उन्हें इस सीजन में भी खेलते हुए देखने को लेकर उत्साहित हैं। हमने भारत में अच्छा खेल दिखाया था और अब उस प्रदर्शन को यूएई में बरकरार रखना है। कुछ खिलाड़ियों की भूमिका बदल सकती है क्योंकि यहां हालात थोड़ा अलग हैं। हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी और हालात के अनुकूल खुद को ढालना होगा।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें