फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAsia Cup: जडेजा की दमदार वापसी के फैन हुए कांबली, तारीफ में कही ये बड़ी बात!

Asia Cup: जडेजा की दमदार वापसी के फैन हुए कांबली, तारीफ में कही ये बड़ी बात!

बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय गेंदबाजों ने फिर से लाजवाब प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को 173 रनों पर समेट दिया। इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा रवींद्र जडेजा का जो मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। जडेजा...

Asia Cup: जडेजा की दमदार वापसी के फैन हुए कांबली, तारीफ में कही ये बड़ी बात!
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 22 Sep 2018 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय गेंदबाजों ने फिर से लाजवाब प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को 173 रनों पर समेट दिया। इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा रवींद्र जडेजा का जो मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। जडेजा की गेंदबाजी देखकर पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली काफी खुश हैं और उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के लिए इसे खास बताया है।

रवींद्र जडेजा ने शुक्रवार को सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। जडेजा ने यह प्रदर्शन 15 महीने के बाद वनडे में वापसी करते हुए किया। कांबली ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मुझे भारतीय टीम में जगह पाने के लिए होने वाली प्रतिस्पर्धा अच्छी लग रही है। जडेजा 15 महीने से भारतीय दल में भी नहीं थे और अब टीम में वापसी करके सीधा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड ले गए। मेरे हिसाब से वो 2019 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए ऐसे खिलाड़ी होंगे जो छुपा रुस्तम प्रदर्शन करेंगे।'

धमाकेदार वापसी के बाद बोले रवींद्र जडेजा - मुझे किसी को कुछ साबित नहीं करना

आपको बता दें कि मैच के बाद आगामी वर्ल्ड कप को लेकर जडेजा ने कहा, '2019 विश्व कप में अभी कुछ समय है, हमें उससे पहले काफी मैच खेलने हैं और मैं अभी से कुछ भी टिप्पणी नहीं कर सकता। मेरा लक्ष्य है कि मुझे जब भी मौका मिले मैं आज जैसा ही प्रदर्शन करूं।' बता दें कि 19 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच के बाद हार्दिक पांड्या चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी जगह जडेजा को टीम में मौका दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें