फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAsia Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच के बाद जानें प्वाइंट्स टेबल का हाल, ये 2 टीमें टूर्नामेंट से बाहर

Asia Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच के बाद जानें प्वाइंट्स टेबल का हाल, ये 2 टीमें टूर्नामेंट से बाहर

Asia Cup 2023 Points Table: श्रीलंका ने एशिया कप के वर्चुअल सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इंडिया वर्सेस श्रीलंका फाइनल 17 सितंबर को होगा।

Asia Cup 2023 Points Table: पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका मैच के बाद जानें प्वाइंट्स टेबल का हाल, ये 2 टीमें टूर्नामेंट से बाहर
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 15 Sep 2023 06:30 AM
ऐप पर पढ़ें

Asia Cup 2023 Points Table: दासुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने गुरुवार रात नाखून चबा लेने वाले मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर लगातार दूसरे साल एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। भारत से उनकी खिताबी जंग अब 17 सितंबर को होगी। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में श्रीलंका के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को उन्होंने आखिरी गेंद पर 2 विकेट रहते हासिल कर लिया। पाकिस्तान की टीम इस हार के साथ एशिया कप 2023 से बाहर हो गई है।

चोट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे पृथ्वी शॉ, अगले साल कर पाएंगे वापसी

एशिया कप 2023 लेटेस्ट प्वाइंट्स टेबल

एशिया कप 2023 की ताजा प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने अपने सुपर-4 स्टेज का सफर दूसरे पायदान पर रहते हुए किया है। दासुन शनाका की टीम के नाम 3 मैचों के बाद 4 अंक है और उनका नेट रन रेट -0.141 का है। वहीं पाकिस्तान अपनी गाड़ी 2 अंकों से आगे नहीं बढ़ा पाया। बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर उन्होंने सुपर-4 में अपना आगाजा तो शानदार अंदाज में किया था, मगर लगातार दो हार ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं बात टीम इंडिया की करें तो पाकिस्तान और श्रीलंका पर जीत दर्ज कर भारत एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। आज यानी 15 सितंबर को टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ औपचारिक मैच खेलना है।

शादाब खान के डायरेक्ट थ्रो से स्टेडियम में पसरा सन्नाटा, कुसल परेरा के रन आउट से शाहीन अफरीदी भी हुए खुश, देखिए

टीम मैच जीत  हार टाई नो रिजल्ट प्वाइंट्स नेट रनरेट
भारत (Q) 2 2 0 0 0 4 +2.690
श्रीलंका (Q) 3 2 1 0 0 4 -0.141
पाकिस्तान  3 1 2 0 0 2 -1.276
बांग्लादेश 2 0 2 0 0 0 -0.749

कैसा रहा श्रीलंका वर्सेस पाकिस्तान मुकाबला?

कुसाल मेंडिस के अर्धशतक के बाद चरिथ असलंका की प्रतिकूल प्रतिस्थितियों में धैर्यपूर्ण पारी से श्रीलंका ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के वर्षा से प्रभावित सुपर चार चरण के बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना रविवार को भारत से होगा। पाकिस्तान के 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने मेंडिस की 87 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के से 91 रन की पारी और समरविक्रम (48) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 100 रन की साझेदारी से अंतिम गेंद पर आठ विकेट पर 252 रन बनाकर जीत दर्ज की। असलंका ने 47 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के से नाबाद 49 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

मोहम्मद रिजवान-इफ्तिखार अहमद की जोड़ी ने कोलंबो में मचाया धमाल, छठे विकेट के लिए बनाया नई साझेदारी का रिकॉर्ड

विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने इससे पहले 73 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से नाबाद 86 की पारी खेलने के अलावा इफ्तिखार अहमद (47 रन, 40 गेंद, चार चौके, दो छक्के) के साथ छठे विकेट के लिए 108 रन जोड़कर पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 252 रन तक पहुंचाया। इन दोनों की साझेदारी से पाकिस्तान अंतिम 10 ओवर में 102 रन जोड़ने में सफल रहा। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने भी शीर्ष क्रम में 69 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से 52 रन बनाए। बारिश के कारण मैच की शुरुआत में ही विलंब हुआ जिसके कारण इसे 45 ओवर का कर दिया गया। मैच के बीच में दोबारा बारिश आई जिसके कारण मैच में ओवरों की संख्या फिर घटाकर 42 कर दी गई। श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 252 रन का लक्ष्य मिला।
 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े