फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAsia Cup 2023 Points Table: श्रीलंका की जीत के बाद कैसा है सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल का हाल, ये टीम हुई टूर्नामेंट से बाहर

Asia Cup 2023 Points Table: श्रीलंका की जीत के बाद कैसा है सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल का हाल, ये टीम हुई टूर्नामेंट से बाहर

Asia Cup 2023 Updated Points Table Super 4: बांग्लादेश को सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में 21 रन से धोने के बाद श्रीलंका ने प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोला है। BAN सुपर-4 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी।

Asia Cup 2023 Points Table: श्रीलंका की जीत के बाद कैसा है सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल का हाल, ये टीम हुई टूर्नामेंट से बाहर
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 10 Sep 2023 05:55 AM
ऐप पर पढ़ें

Asia Cup 2023 Updated Points Table Super 4: एशिया कप 2023 के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रनों से रौंदकर ना सिर्फ प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोला है, बल्कि उन्हें लगभग फाइनल की रेस से भी बाहर कर दिया है। शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेशी टीम की यह सुपर-4 में लगातार दूसरी है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्हें 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वह अभी तक सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। बांग्लादेश का अगला मुकाबला भारत के खिलाफ 15 सितंबर को है, अगर टीम वह मैच जीत भी जाती है तो अधिकतम 2 अंक तक ही पहुंच पाएगी और इतने अंकों के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई करना थोड़ा मुश्किल है।

श्रीलंका ने रचा नायाब इतिहास, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड टूटा, एशिया कप में ऐसा करने वाली दूसरी टीम

एशिया कप 2023 प्वाइंट्स टेबल लेटेस्ट अपडेट

बांग्लादेश पर श्रीलंका की इस जीत के बाद उनके भी पाकिस्तान के बराबर 2 अंक हो गए हैं, मगर नेट रन रेट में पिछड़ने की वजह से दासुन शनाका की टीम दूसरे पायदान पर है। श्रीलंका का सुपर-4 प्वाइंट्स टेबल में नेट रन रेट +0.420 का है, वहीं बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम +1.051 के नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। 

डेविड वॉर्नर ने 46वां शतक जड़कर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, इस मामले में की रूट की बराबरी, सिर्फ कोहली से पीछे

वहीं बात बांग्लादेश की करें तो, सुपर-4 के शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद उनका नेट रन रेट -0.749 का रह गया है। उन्हें अगर फाइनल की उम्मीदों को थोड़ा भी बरकरार रखना है तो बांग्लादेश को टीम इंडिया को ना सिर्फ हराना होगा बल्कि बड़े अंतर से धूल चटानी होगी।

एशिया कप 2023: भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11 का ऐलान, जानिए किसे-किसे मिला मौका

इसके अलावा टीम इंडिया आज पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में अपना पहला मैच खेलेगी।

टीम मैच जीत  हार टाई नो रिजल्ट प्वाइंट्स नेट रनरेट
पाकिस्तान 1 1 0 0 0 2 +1.051
श्रीलंका 1 1 0 0 0 2 +0.420
भारत - - - - - - -
बांग्लादेश 2 0 2 0 0 0 -0.749

कैसा रहा श्रीलंका वर्सेस बांग्लादेश मैच?

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने सदीरा समरविक्रमा की 93 रनों की पारी के दम पर बोर्ड पर 258 रन लगाए। उनके अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ही 50 रन का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे। देखने में यह स्कोर छोटा लग रहा था, मगर दासुन शनाका के गेंदबाजों ने बांग्लादेशी टीम को 48.1 ओवर में 238 रन पर ढेर कर दिया। बांग्लदेश के लिए तौहीद हृदय ने जुझारू पारी खेली। उन्होंने छठे नंबर पर उतरने के बाद 97 गेंदों में 82 रन बनाए। उन्होंने 7 चौके और एक छक्का मारा। मुश्फिुर रहीम 29, मेहदी हसन मिराज 28 और मोहम्मद नईम 21 रन ही बना सके। श्रीलंका की ओर से महीश थीक्षाना, कप्तान दाशुन शनाका और मथीशा पथिराना ने तीन-तीन विकेट लिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें