Asia Cup 2023 IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले हारिस राउफ ने दी वॉर्निंग, प्लेयर ऑफ द सीरीज पर है नजर
एशिया कप 2023 में अभी तक पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की तूती बोली है। हारिस राउफ, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने मिलकर विरोधी टीम की जमकर बैंड बजाई है और पाकिस्तान को अभी तक अजेय रखा है।

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और अब दूसरी बार दोनों टीमें 10 सितंबर को एक बार फिर आमने-सामने होंगी। एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है, अगर पाकिस्तान यहां जीतता है, तो उसका फाइनल में पहुंचने का रास्ता काफी आसान हो जाएगा। वहीं भारत यहां जीत दर्ज कर पाकिस्तान की राह मुश्किल करने के इरादे से उतरेगा। एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान ग्रुप-ए में साथ थे। ग्रुप स्टेज पर दोनों पाकिस्तान के पेस अटैक ने भारतीय बल्लेबाजी के टॉप ऑर्डर की बैंड बजा डाली थी, लेकिन हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने मिलकर टीम इंडिया क मैच में वापसी दिलाई थी। भारतीय टीम 48.5 ओवर में 266 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, लेकिन पाकिस्तान की पारी में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी और मैच बारिश के चलते रद्द घोषित करना पड़ गया। सुपर-4 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 सितंबर को खेले गए मैच में सात विकेट से दमदार जीत दर्ज की और जीत के हीरो रहे हारिस राउफ। राउफ ने भारत के खिलाफ मैच से पहले हुंकार भरते हुए कहा कि उनकी नजर मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड पर है।
सुपर 4 में PAK का शानदार आगाज, रविवार को होगा भारत का पहला मैच
हारिस ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद कहा, 'यहां (लाहौर) में काफी गर्मी होती है, मैंने यहां काफी क्रिकेट खेली है, मैं लाहौर के लिए पाकिस्तान सुपर लीग में खेलता हूं। क्राउड को हमेशा उम्मीद होती है कि हम यहां अच्छा प्रदर्शन करें। किसी भी मैच से पहले हम एक बॉलिंग यूनिट के तौर पर प्लान बनाते हैं। हम गेम के अलग-अलग फेज के लिए अलग-अलग प्लान बनाते हैं और उसके हिसाब से गेंदबाजी करते हैं। यहां पर हार्ड लेंथ पर खेलना मुश्किल हो जाता है, और प्लान यही था कि हम विकेट टू विकेट गेंदबाजी करते रहें। इस मैच में यॉर्कर के लिए जाने की जरूरत ही नहीं पड़ी।'
Asia Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन और विकेट चटकाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
उन्होंने आगे कहा, 'मैं लगातार कड़ी मेहनत करता रहता हूं और मैं अपने लिए बड़े लक्ष्य बना कर रखता हूं। एशिया कप में मैं प्लेयर ऑफ द सीरीज बनना चाहता हूं। देखते हैं आने वाले मैचों में क्या होता है।' एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप-3 पोजिशन पर पाकिस्तान के तीनों तेज गेंदबाज ही हैं। हारिस राउफ ने 9 जबकि नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने सात-सात विकेट चटकाए हैं।
