फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटरवि शास्त्री के ब्रेक वाले बयान पर अश्विन ने कहा- मैं वहां खुद था कोचिंग स्टाफ थक गया है, आराम सबको चाहिए

रवि शास्त्री के ब्रेक वाले बयान पर अश्विन ने कहा- मैं वहां खुद था कोचिंग स्टाफ थक गया है, आराम सबको चाहिए

रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के ब्रेक लेने के फैसले का बचाव किया है। उन्होंने ये भी बताया है कि आखिर भारतीय कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों को ब्रेक क्यों जरूरी था।

रवि शास्त्री के ब्रेक वाले बयान पर अश्विन ने कहा- मैं वहां खुद था कोचिंग स्टाफ थक गया है, आराम सबको चाहिए
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 19 Nov 2022 10:28 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के टी20 वर्ल्ड कप के बाद ब्रेक लेने की आलोचना की है, जिसके बाद ये बहस गर्म हो गई कि अगर टी20 फॉर्मेट के लिए नई टीम तैयार करनी हो तो कोचिंग स्टाफ का टीम के साथ होना आवश्यक है। इस बीच टीम के स्टार स्पिनर अश्विन ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और मुख्य कोच के ब्रेक लेने के निर्णय का बचाव किया है। 

टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ को आराम दिया गया, जिसके बाद वीवीएस लक्ष्मण को न्यूजीलैंड दौरे के लिए कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जबकि हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान चुना गया था। राहुल द्रविड़ को न्यूजीलैंड दौरे के लिए रेस्ट देने के फैसले से शास्त्री खुश नहीं थे और उन्होंने ब्रेक को लेकर सवाल उठाए हैं। 

रवि शास्त्री ने कहा, ''मुझे ब्रेक्स पर विश्वास नहीं है। मैं अपनी टीम और खिलाड़ियों को समझना चाहता हूं। जब आईपीएल होता है, तब वैसे भी टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ को करीब दो-तीन महीने का ब्रेक मिलता ही है। मुझे लगता है कि वह काफी है। अगर मैं हेड कोच हूं तो मैं अपने प्लेयर्स को देखना चाहूंगा और उनके साथ रहना चाहूंगा। जिससे हर समय मैं उन पर करीब से नजर बनाए रख सकूं।''

शास्त्री के बयान के बाद रविचंद्रन अश्विन अब द्रविड़ के बचाव में आए हैं, उन्होंने ये भी बताया कि क्यों उनको और अन्य खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को बल्कि सहयोगी स्टाफ को भी टी20 विश्व कप के बाद आराम की जरूरत थी।

युजवेंद्र चहल को क्यों नहीं मिला मौका? दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के फैसले का किया खुलासा

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''मैं बताता हूं कि क्यों लक्ष्मण पूरी तरह से अलग टीम के साथ वहां गए हैं। राहुल द्रविड़ और उनकी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान काफी कड़ी मेहनत की है, चाहे वो मैचों को लेकर प्लानिंग हो। चूंकि मैंने इसे पास से देखा है इसलिए मैं कह रहा हूं। उनके पास हर एक वेन्यू और टीम के खिलाफ एक गहरी प्लानिंग थी। इस वजह से वह मेंटली के साथ फिजकली भी काफी थक गए हैं और सब को ब्रेक चाहिए होता है। जैसे ही न्यूजीलैंड सीरीज खत्म होगी। हमारे सामने बांग्लादेश दौरा है। इसलिए इस दौरे के लिए हमारे पास लक्ष्मण के नेतृत्व में एक अलग कोचिंग स्टाफ है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें