फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने चुनी ऑलटाइम वर्ल्डXI, सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने चुनी ऑलटाइम वर्ल्डXI, सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्पिनर एश्टन एगर ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के यूट्यूब चैनल पर अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन चुनी है। इसमें सिर्फ दो भारतीय दिग्गज-सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग भी शामिल...

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने चुनी ऑलटाइम वर्ल्डXI, सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 23 Apr 2020 10:18 AM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्पिनर एश्टन एगर ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के यूट्यूब चैनल पर अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन चुनी है। इसमें सिर्फ दो भारतीय दिग्गज-सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही एक एक क्रिकेटर पाकिस्तान और श्रीलंका का भी शामिल है। कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट टूर्नामेंट्स स्थगित या रद्द कर दिए गए हैं। इस महामारी को बढ़ने से रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है। ऐसे में क्रिकेटर्स भी घर में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया के जरिये सुर्खियों में बने हुए हैं।

क्रिकेट से इस ब्रेक के दौरान कई खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी हैं। आस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर भी अब इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने अपनी इस ऑल टाइम वर्ल्ड प्लेइंग इलेवन में ओपनर के रूप में उन्होंने ऑस्ट्रेलियन टीम के वर्तमान कोच जस्टिन लैंगर और वीरेंद्र सहवाग को चुना है। सहवाग को वह इस खेल का सबसे बड़ा एंटरटेनर मानते हैं। 

क्या अक्टूबर में खेला जाए टी-20 वर्ल्ड कप? जानिए, भारतीय कोच रवि शास्त्री की राय

इस ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन की कप्तानी रिकी पोंटिंग को दी गई है। पोंटिग नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे। एगर ने कहा, ''वह मेरे ऑल टाइम पसंदीदा क्रिकेटर हैं। वह पहली गेंद से आक्रामक खेलना पसंद करते हैं। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं।'' उन्होंने कहा, ''रिकी पोंटिंग नंबर 3पर बल्लेबाजी करेंगे। वह लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं। मैं जब छोटा था तब से उन्हें खेलते देख रहा हूं। वह ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाज हैं।''

मध्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, विवियन रिचर्ड्स और एडम गिलक्रिस्ट होंगे। गिलक्रिस्ट ही विकेट के पीछे की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। गेंदबाजी में रंगना हेराथ और शेन वॉर्न स्पिनर होंगे। शोएब अख्तर और ब्रेट ली तेज गेंदबाज होंगे। एगर ने कहा, ''मुथैया मुरलीधरण की मौजूदगी में हैराथ को बहुत ज्यादा टेस्ट खेलने को नहीं मिले, लेकिन उनके पास कमाल की कला है। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। मैंने स्पिनर के रूप में उनकी गेंदबाजी से बहुत कुछ सीखा है। उनके पास कमाल की एक्यूरेसी हैं, चेंज ऑफ पेस और विविधता है। उन्हें खेलते हुए देखना सुखद होता है।''

गौतम गंभीर ने CSK क्रिकेटर को चुना IPL का बेस्ट खिलाड़ी, बोले- इन टीमों के साथ किया है 'जादू'

कुछ ऐसी है एश्टन एगर की ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन:
वीरेंद्र सहवाग, जस्टिन लेंगर, रिकी पोंटिंग (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, विवियन रिचर्ड, एडम गिलक्रिस्ट (विकेट कीपर), ब्रेट ली, शेन वॉर्न, शोएब अख्तर, रंगना हेराथ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें