फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटस्मिथ और वॉर्नर को लेकर भज्जी से बिल्कुल अलग है नेहरा जी की राय, जानें

स्मिथ और वॉर्नर को लेकर भज्जी से बिल्कुल अलग है नेहरा जी की राय, जानें

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा का मानना है कि केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में गेंद...

स्मिथ और वॉर्नर को लेकर भज्जी से बिल्कुल अलग है नेहरा जी की राय, जानें
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 26 Mar 2018 03:41 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाजी कोच आशीष नेहरा का मानना है कि केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में गेंद से छेड़खानी करने को दोषी पाए गए आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर पर आजीवन प्रतिबंध काफी कड़ी सजा हो जाएगी। आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने येलो टेप के माध्यम से गेंद से छेड़छाड़ की थी। इस गलती को बाद में स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट ने कबूल कर लिया था और स्मिथ ने कहा था कि टीम के 'टॉप लीडरशिप' ने बकायदा इसके लिए योजना बनाई थी। कबूलनामे के बाद स्मिथ और वार्नर को टेस्ट मैच के बाकी बचे दो दिनों के लिए उनके पदों से हटा दिया गया था। क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया (सीए) इस मामले में जांच कर रहा है और अब ऐसी खबरें भी हैं कि बोर्ड इन दोनों पर अजीवन प्रतिबंध लगा सकता है।

नेहरा ने कहा:आजीवन प्रतिबंध ठीक नहीं
यहां कंप्यूटर तथा लैपटॉप बनाने वाली कंपनी एचपी के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के प्रमुख्य प्रायोजक बनने की घोषणा के मौके पर आए नेहरा ने कहा कि स्मिथ ने गलती मान ली है और ऐसे में उन पर आजीवन प्रतिबंध सहीं नहीं होगा। नेहरा ने कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, 'मेरे हिसाब से आजीवन प्रतिबंध काफी कड़ी सजा होगी, सिर्फ इन दोनों के लिए ही नहीं, किसी के लिए भी। आपने गलती की और मान ली, तो फिर इसके बाद आजीवन प्रतिबंध ज्यादा कड़ी सजा होगी। आईसीसी को इन्हें अंतिम चेतावनी जरूर देनी चाहिए क्योंकि अगर आप किसी चीज को बार-बार करेंगे तो वह आदत बन जाएगी। ऐसा नहीं होना चाहिए। लेकिन, अभी जो उन्होंने कप्तानी छोड़ी और उन पर प्रतिबंध लगा है यह ठीक है। मेरी निजी राय में इससे ज्यादा कुछ और सजा सही नहीं होगी।'

बॉल टेंपरिंग मामला: ICC के फैसले के बाद फूटा भज्जी का गुस्सा, बोले- सबके लिए अलग हैं नियम

आईपीएल में स्मिथ और वॉर्नर के भविष्य पर बाले नेहरा
उन्होंने कहा, 'सभी की अपनी अलग-अलग राय है। मेरा मानना है कि अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो आईसीसी है, जिसने उन पर कार्रवाई कर दी है। उन्होंने गलती है, लेकिन मैं स्मिथ को इस बात का श्रेय दूंगा कि उन्होंने अपनी गलती को मान लिया। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है। जो चीज हो गई है वो हो गई है, बहुत बार पहले भी ऐसा हुआ है।' नेहरा का यह भी मानना है कि इस विवाद के बाद आईपीएल में स्मिथ और वॉर्नर के खेलने पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'स्मिथ और वार्नर आस्ट्रेलिया के लिए जिस तरह के खिलाड़ी रहे हैं, अगर कोई आईपीएल टीम उनको हटाती है तो यह अच्छा नहीं होगा। मेरा मानना है कि जो हो गया सो हो गया अब आगे बढ़ना चाहिए। उनको कप्तान बनाना या न बनाना यह उनकी फ्रेंचाइजी पर निर्भर करता है, लेकिन मैं नहीं समझता कि उन्हें टीम से बाहर करना चाहिए।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें