फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटASHES SERIES: कैच लेने के चक्कर में वॉर्नर की गर्दन मुड़ी और फिर...

ASHES SERIES: कैच लेने के चक्कर में वॉर्नर की गर्दन मुड़ी और फिर...

एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच 23 नवंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाना है। मैच से पहले ऑस्ट

Namitaलाइव हिन्दुस्तान टीम,मेलबर्नTue, 21 Nov 2017 04:09 PM

'वॉर्नर की गर्दन में लगी चोट'

'वॉर्नर की गर्दन में लगी चोट'1 / 2

एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच 23 नवंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाना है। मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की गर्दन में चोट लग गई है, हालांकि उन्हें उम्मीद है कि वो गाबा टेस्ट से पहले बिल्कुल फिट हो जाएंगे।

वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप-कप्तान भी हैं। वॉर्नर को फील्डिंग के दौरान गर्दन में चोट लगी। मंगलवार को वॉर्नर फील्डिंग के प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए। एक गेंद पकड़ने के लिए भागते हुए उन्हें गर्दन में चोट लगी जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया। वॉर्नर ने कहा, 'मेरी गर्दन में अकड़न आ गई है।'

उन्होंने कहा, 'मैं एक ऊंची गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहा था कि तभी झटका आ गया। मैं फिजियो से इलाज करा रहा हूं और यकीन है कि अगले 24 से 28 घंटे में मैं बिल्कुल ठीक हो जाऊंगा। मैं आगे भी थोड़ा अभ्यास करूंगा। मुझे अपनी तकनीक पर थोड़ा ध्यान देना होगा। मुझे पहले ऐसी अकड़न कभी नहीं आई है।'

50वें शतक के बाद कोहली को ICC का ईनाम, लेकिन जडेजा को हुआ नुकसान

VIDEO: डिकवेला से भिड़े शमी, कोहली भी भड़के, जानें कैसे शांत हुआ मामला

आगे की स्लाइड में जानें चोट के बावजूद बैटिंग के प्रैक्टिस सेशन में क्यों उतरे वॉर्नर...

बल्लेबाजी अभ्यास के लिए उतरे वॉर्नर लेकिन...

बल्लेबाजी अभ्यास के लिए उतरे वॉर्नर लेकिन...2 / 2

31 वर्षीय वॉर्नर ने कहा, 'मैं रात को भी उपचार कराऊंगा और सिकाई करूंगा तो शायद अगले दिन कुछ बेहतर महसूस करूं।' वॉर्नर ने गर्दन में चोट लगने के बाद बल्लेबाजी का भी अभ्यास किया लेकिन वो अधिक देर तक इसे जारी नहीं रख सके।

उप-कप्तान ने कहा, 'मैं फिलहाल बल्लेबाजी कोच ग्रीम हिक के हिसाब से नहीं खेल पा रहा हूं। मेरी गर्दन में कुछ परेशानी है और अगर मैं सही स्थिति में खड़ा नहीं रह पा रहा हूं तो इस तरह अभ्यास करने का कोई मतलब नहीं है। लेकिन मुझे इतना यकीन है कि मेरी सूजी हुई गर्दन मुझे गाबा टेस्ट से बाहर नहीं रख पाएगी।'