इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। बेन स्टोक्स पहली बार एशेज में इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व करेंगे। टीम के लिए एक मैच खेलने वाले जोश टोंग को भी जगह दी गई
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में खेलने वाली टीम के खिलाड़ियों को इन दो मैचों के लिए मौका दिया गया है। बेन स्टोक्स पहली बार एशेज में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का नेतृत्व करेंगे। स्टोक्स ने जब से इंग्लैंड की कमान संभाली है, टीम ने 12 टेस्ट मैचों में से 10 में जीत दर्ज की है। स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम ने अपने कार्यकाल के दौरान आक्रामक क्रिकेट खेलने पर ध्यान दिया है।
एशेज सीरीज में जॉनी बेयरस्टो टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे, जबकि इंग्लैंड ने जोश टोंग को भी बरकरार रखा है, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ चल रहे एकमात्र टेस्ट में पदार्पण किया था।
इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए क्रिस वोक्स, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और डैन लॉरेंस को आराम दिया है और उम्मीद है कि मार्क वुड और एंडरसन पहले एशेज टेस्ट के लिए टंग और मैथ्यू पॉट्स की जगह लेंगे।
ये देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड स्टूअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को एक साथ पहले मैच में उतारेगी या नहीं, ब्रॉड ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में पांच विकेट हॉल लिया है। वहीं सीनियर गेंदबाज होने के कारण इंग्लैंड इनके वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखकर फैसला कर रही है।
WTC Final : रंग बिरंगी गेंदों से क्यों खेल रही भारतीय टीम?, वजह जानकर आप रह जाएंगे हैरान
पहले 2 एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम
बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग, जैक लीच, क्रिस वोक्स, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन , डेनियल लॉरेंस।