फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAshes series 2021-22 : ब्रिसबेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, दिग्गज बल्लेबाज को किया बाहर 

Ashes series 2021-22 : ब्रिसबेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, दिग्गज बल्लेबाज को किया बाहर 

इंग्लैंड के साथ होने वाली आगामी एशेज सीरीज 2021-22 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट...

Ashes series 2021-22 : ब्रिसबेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, दिग्गज बल्लेबाज को किया बाहर 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Sun, 05 Dec 2021 11:27 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के साथ होने वाली आगामी एशेज सीरीज 2021-22 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज की शुरुआत ब्रिसबेन मैच से 8 दिसंबर से होगी। मैच की शुरुआत से 2 दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान पैट कमिंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। यह घोषणा टेस्ट सीरीज के आधिकारिक लॉन्च के समय हुई। हालांकि इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने अभी प्लेइंग XI का चयन नहीं किया है।

ब्रिसबेन टेस्ट मैच के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सलामी बल्लेबाज के रूप में डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस जबकि टॉप ऑर्डर में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशैन को चुना है। इसके अलावा मध्यक्रम में ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन और विकेटकीपर एलेक्स कैरी मौजूद रहेंगे। तेज गेंदबाजी के रूप में कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क मौजूद रहेंगे और स्पिन गेंदबाजी की कमान नाथन लायन के हाथ में होगी। वहीं, उस्मान ख्वाजा, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन और मिचेल स्वेप्सन को इस मुकाबले में जगह नहीं मिली है।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने प्लेइंग XI की पहले घोषणा करने के रिवाज का पालन करने से इनकार कर दिया है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट ए यू ने रूट के हवाले से कहा, 'स्पिनर जैक लीच खेलने के लिए रेस में बने हुए हैं। हमारे पास टेबल पर सभी विकल्प मौजूद हैं लेकिन हम अभी एक टीम का नाम नहीं लेने जा रहे हैं। हमें करीब से देखना होगा कि अगले कुछ दिनों में पिच कैसे बदलती है। यह मैदान स्पिन खेलने के लिए एक शानदार जगह है। लेकिन हम मैच से पहले अभी प्लेइंग XI को चुनने की स्थिति में नहीं हैं।' 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का पहला टेस्ट आठ से 12 दिसंबर तक ब्रिसबेन के गॉबा में, दूसरा टेस्ट 16 से 20 दिसंबर तक एडिलेड के ओवल में, तीसरा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न में, चौथा टेस्ट, पांच से नौ जनवरी 2022 तक सिडनी में और पांचवां तथा अंतिम टेस्ट 14 से 18 जनवरी 2022 तक पर्थ में खेला जाएगा।  

ब्रिसबेन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशैन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें