Ashes 2022: पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के लिए रोका शैंपेन सेलिब्रेशन, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने ऐसे किया रिऐक्ट
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के लिए एशेज 2021-22 कभी ना भूलने वाला साबित हुआ। ख्वाजा ने लंबे समय बाद इस सीरीज के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 4-0 से...

इस खबर को सुनें
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के लिए एशेज 2021-22 कभी ना भूलने वाला साबित हुआ। ख्वाजा ने लंबे समय बाद इस सीरीज के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 4-0 से जीती और जब जीत का सेलिब्रेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ शैंपेन बोतल खोली, तब ख्वाजा पोडियम से नीचे कूद गए। इसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने शैंपेन सेलिब्रेशन रोक दिया और ख्वाजा को वापस पोडियम पर बुलाया। कमिंस की इस हरकत की क्रिकेट जगत में जमकर तारीफ हो रही है।
ख्वाजा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'अगर यह वीडियो यह नहीं दिखाता है लड़कों मैं तुम्हारे साथ खड़ा हूं तो मुझे नहीं लगता कि क्या यह साबित कर सकता है। सबने अपना नॉर्मल शैंपेन सेलिब्रेशन रोक दिया कि मैं वापस उस जश्न का हिस्सा बन सकूं। मुझे लगता है कि हम एकदम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।'
If this video doesn't show you that the boys have my back, I don't know what will. They stopped their normal champagne celebrations so I could rejoin. Inclusivity in the game and our values as a sport are so important. I feel like we are trending in the right direction 🙏🏾🇦🇺 https://t.co/LrthzP9v2N
— Usman Khawaja (@Uz_Khawaja) January 17, 2022
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन टेस्ट 9 विकेट से जीता, फिर एडिलेड टेस्ट 275 नों से अपने नाम किया। तीसरा टेस्ट मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेला और एक पारी और 14 रनों से इसे जीता। सिडनी टेस्ट दोनों टीमों के बीच ड्रॉ पर छूटा, जबकि होबार्ट टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीता था।