फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAshes 2019: आर्चर के स्पेल ने रिकी पोंटिंग को दिलाई 2005 की याद

Ashes 2019: आर्चर के स्पेल ने रिकी पोंटिंग को दिलाई 2005 की याद

Ashes 2019, England vs Australia 2nd Test at Lords: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाद जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की गेंदबाजी ने उन्हें 2005...

Ashes 2019: आर्चर के स्पेल ने रिकी पोंटिंग को दिलाई 2005 की याद
एजेंसी,लंदनSun, 18 Aug 2019 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

Ashes 2019, England vs Australia 2nd Test at Lords: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाद जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की गेंदबाजी ने उन्हें 2005 एशेज सीरीज की याद दिला दी। उस एशेज सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीव हारमिसन ने दमदार गेंदबाजी की थी और पोंटिंग, मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर को चोटिल कर दिया था। 

पोंटिंग ने 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया' की वेबसाइट को बताया, “वह सुबह बहुत खतरनाक थी और कल कुछ पुरानी यादें ताजा हो गई। मुझे याद है जब मुझे गेंद लगी तब माइकल वॉन ने अपने खिलाड़ियों से कहा कि कोई भी पोंटिंग के पास जाकर उसका हाल नहीं पूछेगा। मेरे लिए यह सही था क्योंकि मैं भी उन्हें अपने से दूर रहने के लिए कहता।”

Ashes 2019: स्टीव स्मिथ की चोट पर कोच जस्टिन लैंगर ने कही ये बात

शनिवार को लॉर्डस टेस्ट के दौरान आर्चर की गेंद स्टीव स्मिथ को लगी जिससे वह थोड़ी देर के लिए मैदान से बाहर गए। हालांकि, वह वापस बल्लेबाजी करने आए और कुल 92 रनों की पारी खेली। 

पोंटिंग ने कहा, “मैं नहीं समझता कि यह स्पेल सीरीज का रुख तय करेगी। उन्होंने फिर से 92 रन बनाए, मुझे पता था कि वह 70 के करीब रन बनाएंगे और अगर अब गेंदबाज स्मिथ पर ज्यादा अटैक करेंगे तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।”

VIDEO: स्टीव स्मिथ जमीन पर कराहते रहे और आर्चर हंसते रहे, भड़के फैन्स

पोंटिंग ने कहा, “आर्चर हालांकि, स्मिथ को आउट नहीं कर पाए। स्मिथ ने अपना विकेट नहीं गंवाया और उनका समाना किया। मैं मान रहा हूं उनके गले पर लगी चोट ठीक है और वह दूसरी पारी में फिर से अच्छी बल्लेबाजी करेंगे। उन्हें कोई डर नहीं होगा क्योंकि आप हर रोज यही करते हैं। आप नेट में गेंदबाजों का सामना करते हैं और आपको हमेशा चोट लगी रहती है, लेकिन कोई भी चीज आपकी मानसिकता को नहीं बदलती है।”

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें