टीम इंडिया को लगा एक और झटका, अर्शदीप सिंह हुए टीम से बाहर
टीम इंडिया को एक और झटका साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में लगा है, क्योंकि अर्शदीप सिंह इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं।

इस खबर को सुनें
टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2022 से पहले जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़ा झटका लगा है। वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए थे। इस बीच टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच से पहले लगा, जब कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि अर्शदीप सिंह पीठ में चोट कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।
दरअसल, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इंदौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान इस बात की जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि उनको कोई ज्यादा परेशानी नहीं है। रोहित ने बताया, "अर्शदीप अपनी पीठ में कुछ समस्या का सामना करने की वजह से नहीं खेल पाएंगे। यह एहतियाती है, कुछ भी गंभीर नहीं है।"
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह ही एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जो डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन एकाएक उनका चोट लगना टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ा सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को उम्मीद होगी कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और टी20 विश्व कप 2022 के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलें।