फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटAnnual Player Contracts for Team India: बीसीसीआई ने धोनी का नाम कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से किया बाहर, विराट, रोहित और बुमराह ग्रेड A+ में

Annual Player Contracts for Team India: बीसीसीआई ने धोनी का नाम कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से किया बाहर, विराट, रोहित और बुमराह ग्रेड A+ में

महेंद्र सिंह धोनी को गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर कर दिया गया, जिससे भारत के पूर्व कप्तान के भविष्य को लेकर एक बार फिर अटकलें...

Annual Player Contracts for Team India: बीसीसीआई ने धोनी का नाम कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से किया बाहर, विराट, रोहित और बुमराह ग्रेड A+ में
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 16 Jan 2020 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

महेंद्र सिंह धोनी को गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की लिस्ट से बाहर कर दिया गया, जिससे भारत के पूर्व कप्तान के भविष्य को लेकर एक बार फिर अटकलें तेज हो गई हैं। धोनी ने पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद क्रिकेट नहीं खेला है। बीसीसीआई ने अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक के लिए केंद्रीय अनुबंधों का ऐलान किया। धोनी पिछले साल तक ए ग्रेड में थे जिन्हें सालाना पांच करोड़ रुपये मिलते थे। कप्तान विराट कोहली, उप-कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ए प्लस ग्रेड में बने हुए हैं जिन्हें सात करोड़ रुपये प्रतिवर्ष मिलते हैं।

BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से धोनी को किया बाहर, फैन्स भड़के

INDvAUS: दूसरे ODI में भारत को गेम प्लान में करने चाहिए ये पांच बदलाव
 
ग्रेड A+ के लिए सात करोड़ रुपये
ग्रेड A के लिए पांच करोड़ रुपये
ग्रेड B के लिए तीन करोड़ रुपये
ग्रेड C के लिए 1 करोड़ रुपये

ग्रेड A+ में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है।
ग्रेड A में आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत को जगह मिली है।
ग्रेड B में ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल शामिल हैं।
ग्रेड C में केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं।

धोनी की कप्तानी में भारत 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी जीत चुका है। धोनी दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसकी कप्तानी में किसी टीम ने तीन आईसीसी टूर्नामेंट्स जीते हैं। धोनी ने 90 टेस्ट, 350 वनडे इंटरनेशनल और 98 टी20 इंटरनेशनल मैचों में क्रम से 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं। धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें