फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटउत्तराखंड टीम के हेड कोच विवाद को लेकर वसीम जाफर के सपोर्ट में आए अनिल कुंबले, कहा- सही फैसला लिया

उत्तराखंड टीम के हेड कोच विवाद को लेकर वसीम जाफर के सपोर्ट में आए अनिल कुंबले, कहा- सही फैसला लिया

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने वसीम जाफर का उत्तराखंड के हेड कोच पद से इस्तीफा देने के फैसले का सपोर्ट किया है। जाफर ने टीम सिलेक्शन को लेकर हो रहे आपसी मतभेद के बाद उत्तराखंड की सीनियर...

उत्तराखंड टीम के हेड कोच विवाद को लेकर वसीम जाफर के सपोर्ट में आए अनिल कुंबले, कहा- सही फैसला लिया
एजेंसी,नई दिल्लीThu, 11 Feb 2021 07:06 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने वसीम जाफर का उत्तराखंड के हेड कोच पद से इस्तीफा देने के फैसले का सपोर्ट किया है। जाफर ने टीम सिलेक्शन को लेकर हो रहे आपसी मतभेद के बाद उत्तराखंड की सीनियर टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। प्रदेश संघ के सचिव ने जाफर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मजहब के आधार पर चयन करने का प्रयास किया था। इस पर जाफर ने सफाई देते हुए सचिव के इन आरोपों को खारिज किया था। 

कोहली की कप्तानी को लेकर मांजरेकर ने उठाए सवाल, कहा- समझना मुश्किल

वसीफ जाफर और अनिल कुंबले आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कोच हैं और साथ में काम करते हैं। कुंबले ने अपने ट्विटर पर जाफर का सपोर्ट करते हुए लिखा, 'आपके साथ हूं वसीम। आपने सही किया। दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी हैं जिन्हें आपके मेंटर नहीं होने की कमी खलेगी।' बता दें कि अनिल कुंबले इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद की क्रिकेट समिति के प्रमुख भी हैं। भारत के लिए 31 टेस्ट खेल चुके जाफर ने कहा था कि टीम में मुस्लिम खिलाड़ियों को तरजीह देने के सीएयू के सचिव माहिम वर्मा के आरोपों से उन्हें काफी तकलीफ पहुंची।

गावस्कर का बयान, कहा- मुझे नहीं लगता कि रूट विश्व के बेस्ट बल्लेबाज

जाफर ने टीम सिलेक्शन में दखल और चयनकर्ताओं तथा संघ के सचिव के पक्षपातपूर्ण रवैये को लेकर मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था । जाफर ने कहा, 'जो कम्युनल एंगल लगाया, वह बहुत दुखद है। उन्होंने आरोप लगाया कि मैं इकबाल अब्दुल्ला का समर्थन करता हूं और उसे कप्तान बनाना चाहता था जो सरासर गलत है।' उन्होंने कहा, 'मैं जय बिस्टा को कप्तान बनाने वाला था, लेकिन रिजवान शमशाद और अन्य चयनकर्ताओं ने मुझे सुझाव दिया कि इकबाल को कप्तान बनाएं। वह सीनियर खिलाड़ी है, आईपीएल खेल चुका है और उम्र में भी बड़ा है। मैंने उनका सुझाव मान लिया।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें