फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटअनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कैसे इस साल खेला जा सकता है आईपीएल

अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कैसे इस साल खेला जा सकता है आईपीएल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले को उम्मीद है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट खेला जा सकेगा। कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के चलते...

अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण ने बताया कैसे इस साल खेला जा सकता है आईपीएल
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 28 May 2020 01:27 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले को उम्मीद है कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट खेला जा सकेगा। कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के चलते आईपीएल के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। कुंबले ने आईपीएल को खाली स्टेडियम में कराने का भी समर्थन किया है। 

#DhoniRetires ट्रेंड होने पर भड़कीं साक्षी धोनी, गुस्से में किया ट्वीट

यह अभी आधिकारिक नहीं है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) इस टूर्नामेंट का आयोजन अक्टूबर में करना चाहता है। कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में कहा, 'हां, हमें उम्मीद है कि इस साल आईपीएल खेला जाएगा लेकिन इसके लिए हमें शेड्यूल काफी व्यस्त रखना होगा।' उन्होंने कहा, 'अगर हम दर्शकों के बिना मैचों का आयोजन करते हैं तो फिर इन्हें तीन या चार वेन्यू पर आयोजित किया जा सकता है। इसके आयोजन की अब भी संभावना है। हम सभी आशावादी हैं।'

ब्रेट ली ने बताया, किन 3 बल्लेबाजों को बॉलिंग करना था सबसे मुश्किल

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि आईपीएल से जुड़े हितधारक मैचों का आयोजन उन शहरों में कर सकते हैं जहां कई स्टेडियम हैं। इससे खिलाड़ियों को कम ट्रैवल करना पड़ेगा। लक्ष्मण ने कहा, 'निश्चित तौर पर इस साल आईपीएल आयोजन की संभावना है। आपको ऐसे एक वेन्यू की पहचान करनी होगी जहां तीन या चार मैदान हों क्योंकि ट्रैवल करना भी काफी चुनौतीपूर्ण होगा।' उन्होंने कहा, 'आप यह नहीं जानते कि हवाई अड्डे पर कौन कहां जा रहा है इसलिए मुझे विश्वास है कि फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई इस पर गौर करेंगे।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें