Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Andy Flower said England have some good players to compete with Team India in Test series Joe Root Virat kohli IND vs ENG Test series 2021

IND vs ENG: एंडी फ्लॉवर का दावा, भारत से टक्कर लेने के लिए इंग्लैंड के पास हैं दमदार खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। दोनों ही टीमें चेन्नई पहुंच चुकीं हैं और अपने क्वारंटाइन पीरियड की शुरुआत कर चुकीं हैं। टीम इंडिया हाल में ही ऑस्ट्रेलिया...

Shubham Mishra एजेंसी, नई दिल्लीThu, 28 Jan 2021 12:30 PM
share Share

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। दोनों ही टीमें चेन्नई पहुंच चुकीं हैं और अपने क्वारंटाइन पीरियड की शुरुआत कर चुकीं हैं। टीम इंडिया हाल में ही ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में उसकी सरजर्मी पर 2-1 से हराकर लौटी है, जबकि इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर भारत आई है। अपनी घरेलू परिस्थितियों में खेलने के चलते भारतीय टीम को इस सीरीज में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसी बीच, इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लॉवर ने कहा है कि मेहमान टीम के पास इस बार भारत को टक्कर देने के लिए दमदार खिलाड़ी मौजूद हैं। 

भारत की धरती पर साल 2012 में जब इंग्लैंड ने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था उस समय एंडी फ्लॉवर ही इंग्लिश टीम के हेड कोच थे। इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में जीत दिलाने में ग्रीम स्वान, मोंटी पनेसर और केविन पीटरसन ने अहम भूमिका निभाई थी। फ्लॉवर ने पीटीआई के साथ बातचीत करते हुए कहा, 'भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीती और इस साल मेलबर्न और ब्रिसबेन में टेस्ट जीते तथा दो साल पहले टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी, जिससे पता चलता है कि मेहमान टीम के पास अपनी छाफ छोड़ने के लिए पर्याप्त मौके होते हैं। क्रिकेट का नेचर बद गया है। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों अधिक चुस्त बन गए हैं और वह अधिक आक्रामक खेल खेलते हैं। हमारे चारों तरफ हो रहे इन बदलावों पर गौर किया जाना चाहिए। अब ये मैच नीरस नहीं होंगे।'

फ्लॉवर से पूछा गया कि चेन्नई में पांच फरवरी से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में वह किस टीम को जीत का दावेदार मानते हैं तो उन्होंने किसी एक टीम का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा, ''किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। हालांकि इंग्लैंड की टीम के पास दमदार खिलाड़ियों का अच्छा संयोजन है जो खुद को बेहतर या जीत की स्थिति में ला सकते हैं।' उन्होंने कहा कि इस सीरीज में जो टीम महत्वपूर्ण अवसरों पर बेहतर प्रदर्शन करेगी उसका पलड़ा भारी रहेगा। उन्होंने कहा, 'काफी कुछ मैच के दिन और महत्वपूर्ण मौकों का फायदा उठाने पर निर्भर करेगा। इंग्लैंड के पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने खेल के सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें