फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटवनडे विश्व कप में AMUL होगा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर

वनडे विश्व कप में AMUL होगा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर

अमूल 30 मई से इग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रमुख प्रायोजक होगा। करीब 45,000 करोड़ रुपए (6.5  अरब डॉलर) का सालाना कारोबार करने वाले अमूल का लोगो विश्व...

वनडे विश्व कप में AMUL होगा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर
आईएएनएस। ,नई दिल्ली।Tue, 07 May 2019 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

अमूल 30 मई से इग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रमुख प्रायोजक होगा। करीब 45,000 करोड़ रुपए (6.5  अरब डॉलर) का सालाना कारोबार करने वाले अमूल का लोगो विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की जर्सी की आस्तीन और ट्रेनिंग किट पर दिखाई देगा। जीसीएमएमएफ के प्रबन्ध निदेशक डॉ. आरएस सोढी ने बताया, 'हम पहली बार अफगानिस्तान से जुड़कर हर्ष महसूस कर रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि विश्व कप में यह टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।'

READ ALSO: स्टीव स्मिथ ने वर्ल्ड कप से पहले दिखाया दम, एक हाथ से लपका शानदार कैच- VIDEO

अफगानिस्तान में अमूल लोगों के बीच है लोकप्रिय ब्रैंड
अमूल और अफगानिस्तान एक-दूसरे के जुड़ाव को अक्सर साझा करते रहे हैं। खान अब्दुल गफ्फार खान (जिन्हे फ्रंटियर गांधी कहा जाता है) ने 1969 में अमूल का दौरा किया था और डॉ.वी. कुरियन से मुलाकात के साथ अमूल डेयरी सहकारिता का विशेष अध्ययन भी किया था। सोढ़ी ने बताया कि अफगानिस्तान की महिला दुग्ध उत्पादकों के कई प्रतिनिधिमंडल ने अमूल का दौरा किया है। अमूल ग्रामीण उत्थान और महिला सशक्तिकरण का एक मजबूत मॉडल है, जिसे अफगानिस्तान के लोगों द्वारा मान्यता प्रदान की गई है।

READ ALSO: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया 2019-20 का समर शेड्यूल, टूटेगा 75 वर्ष पुराना रिकॉर्ड

अफगानिस्तान में भी निर्यात होता है अमूल का प्रोडक्ट
अमूल पिछले दो दशकों से दूध पाउडर और बेबी फूड भी अफगानिस्तान को निर्यात कर रहा है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ असदुल्लाह खान ने बताया, 'यह अफगानिस्तान के लिए खुशी का अवसर है कि अमूल हमें विश्व कप में प्रायोजित कर रहा है। यह पहला अवसर है जब हम विश्व कप क्रिकेट में पूर्ण सदस्य के रुप में खेलेंगे। हमारी तैयारी अच्छी है और हम बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।'

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें