फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटयुवराज सिंह के संन्यास पर गृहमंत्री अमित शाह ने कही ये बात

युवराज सिंह के संन्यास पर गृहमंत्री अमित शाह ने कही ये बात

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्रिकेटर युवराज सिंह को 'योद्धा' करार देते हुए कहा कि इस हरफनमौला खिलाड़ी ने देश को खुशी मनाने का अनगिनत मौके दिए। भारत को 2011 विश्प कप में चैम्पियन बनाने...

युवराज सिंह के संन्यास पर गृहमंत्री अमित शाह ने कही ये बात
एजेंसी,नई दिल्लीTue, 11 Jun 2019 08:50 AM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्रिकेटर युवराज सिंह को 'योद्धा' करार देते हुए कहा कि इस हरफनमौला खिलाड़ी ने देश को खुशी मनाने का अनगिनत मौके दिए। भारत को 2011 विश्प कप में चैम्पियन बनाने में मुख्य भुमिका निभाने वाले युवराज ने सोमवार को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ''युवराज सिंह दुनिया भर के प्रशंसकों के साथ हर समय हमारे क्रिकेट के आइकन रहे हैं। एक बल्लेबाज, गेंदबाज या फील्डर के रूप में उन्होंने हमेशा भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। योद्धा युवराज ने हमें अनगिनत यादें दी हैं। मैं उनके भविष्य के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।''

खेल मंत्री रिजिजू ने भी की युवराज की तारीफ
खेल मंत्री किरन रिजिजू ने भी संन्यास की घोषणा करने वाले भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि यह हरफलमौला खिलाड़ी हमेशा 'क्रिकेट का आइकन' बना रहेगा। 

रिजिजू ने ट्वीट किया, ''प्रिय युवराज सिंह, आपने भले ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन आप दुनिया भर में हर भारतीय और लाखों लोगों के लिए क्रिकेट आइकन बने रहेंगे। आप शानदार बल्लेबाज, गेंदबाज और क्षेत्ररक्षक रहे हैं। हमें आप पर गर्व है। मैं आपके भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं!''

भारत को 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने नम आंखों के साथसंन्यास की घोषणा 
की। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें