फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटBorder Gavaskar Trophy 2023 के आगाज से एक दिन पहले विराट कोहली ने किया ऐसा ट्वीट, जो हुआ वायरल

Border Gavaskar Trophy 2023 के आगाज से एक दिन पहले विराट कोहली ने किया ऐसा ट्वीट, जो हुआ वायरल

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर काफी उत्साहित हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के आगाज से एक दिन पहले विराट का ट्वीट वायरल हो गया है।

Border Gavaskar Trophy 2023 के आगाज से एक दिन पहले विराट कोहली ने किया ऐसा ट्वीट, जो हुआ वायरल
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 08 Feb 2023 04:14 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का बेसब्री से इंतजार था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए विराट ने जमकर तैयारी कर रखी है और इसके आगाज से एक दिन पहले उनके ट्वीट से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि उन्हें इस खास सीरीज का कितना बेसब्री से इंतजार था। विराट कोहली का कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड दमदार है। ऑस्ट्रेलिया हमेशा से आक्रामक होकर खेलने के लिए जाना जाता रहा गया है, 2014 में विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को उसी की भाषा में जवाब देना शुरू किया था और इसके बाद से टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पलड़ा भारी ही रहा है।

रवि शास्त्री ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, साथ में की ये भविष्यवाणी

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार पिछली दो टेस्ट सीरीज जीती हैं। विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज के आगाज से एक दिन पहले अपनी दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'कल से शुरू हो रही बीजीटी की ओर दौड़ता हुआ। इस सीरीज का हिस्सा हमेशा एक्साइटिंग होता है।'

प्लेइंग XI में गिल या सूर्यकुमार? रोहित ने जानिए क्या दिया जवाब

विराट कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से एक भी टेस्ट शतक नहीं लगाया है। फैन्स को उम्मीद है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली टेस्ट शतकों का सूखा खत्म कर देंगे। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात टेस्ट शतक लगा चुके हैं। भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली महज सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर से पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेंदुलकर ने 11 और गावस्कर ने आठ टेस्ट शतक लगाए हैं।

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।