फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटचैम्पियन से कम नहीं हैं क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा, शेयर की अपनी दर्दभरी कहानी

चैम्पियन से कम नहीं हैं क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा, शेयर की अपनी दर्दभरी कहानी

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडरों में से एक क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। क्रुणाल ने 2017 में इवेंट और सेलेब्रिटी मैनेजमेंट वर्कर पंखुड़ी से शादी की थी। छोटे...

चैम्पियन से कम नहीं हैं क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा, शेयर की अपनी दर्दभरी कहानी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 21 Sep 2021 06:11 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडरों में से एक क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। क्रुणाल ने 2017 में इवेंट और सेलेब्रिटी मैनेजमेंट वर्कर पंखुड़ी से शादी की थी। छोटे भाई हार्दिक पांड्या की तरह क्रुणाल भी काफी रोमांटिक हैं और उन्होंने पंखुड़ी से लव मैरिज की थी। पंखुड़ी अपनी मौजूदा लाइफ से काफी खुश हैं। हालांकि एक समय ऐसा भी था, जब पंखुड़ी को काफी दर्द से गुजरना पड़ा था। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबी पोस्ट शेयर करते हुए अपने लाइफ के उन अनुभव को फैन्स के साथ शेयर किया है, जब उन्होंने कम उम्र में ही रीढ़ की सर्जरी करवाई थी। उस समय वे ऐसे दर्द से गुजरी थीं, जो बिल्कुल सहनीय नहीं था। 

ECB के फैसले आहत वसीम अकरम ने कहा- 'जीवन भर के लिए भेड़ बने रहने से बेहतर है एक दिन के लिए शेर होना'

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लंबी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'उस शख्स के लिए वह बहुत मुश्किल पीरियड होता है जो पूरे दिन डांस करता हो और वह इस हालत में आ जाए कि उससे हिला भी न जाए। यह भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक रूप से काफी थका देने वाला था। मुझे पिछले 12 साल से बैक/डिस्क की दिक्कत थी, लेकिन लाइफ में कभी नहीं सोचा था कि यह दिन भी आएगा। बहुत सालों की लापरवाही, गलत पोजीशन और लंबे समय तक घंटों काम करने की वजह से मुझे नहीं पता था कि मैं अपनी पीठ के साथ अत्याचार कर रही थी।'

उन्होंने लिखा, 'दुर्भाग्य से पिछले साल मैंने इसका इलाज करवाया और यह मेरी जिन्दगी का सबसे खराब दिन था। इसकी वजह से मेरी पीठ कमजोर हो गई और मांसपेशियों को इतना खो दिया कि मैं खड़ा भी नहीं हो सकती थी। उस समय हर डॉक्टर यही कहते थे कि लोग इस दर्द से जीते हैं और इसको मैनेज करते हैं। मैं आपको बता दूं कि मैंने धार्मिक और सख्ती से इसको मैनेज करने की कोशिश की। मैंने अपना सिर नीचे कर लिया और जो मेरे नियंत्रण में था उसका पालन किया।'

ECB के भी दौरा रद्द करने पर भड़के PCB अध्यक्ष रमीज राजा, बोले- अब तक भारत हमारे निशाने पर था, लेकिन अब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड भी होंगे

उन्होंने आगे लिखा, 'मेरा दर्द असहनीय था। यह हमेशा रहता था। 365 दिन और 24 घंटे। पिछले 2 सालों में मैंने केवल जिम, डॉक्टर और सुई देखी। इस उम्र में रीढ़ की सर्जरी कराने का फैसला लेना मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत कठिन था। खासकर क्रुणाल पांड्या के लिए, जिन्होंने मुझे हर रोज चुना और प्रेरित किया। कभी-कभी उनके भाषण और प्रेरणा मुझे परेशान करते थे, लेकिन वे मेरे साथ हमेशा खड़े थे और मुझसे कहते रहते थे कि मैं यह कर सकती हूं। यह मैं आपको अपने जीवन की एक छोटी सी कहानी शेयर कर रही हूं और आप सभी को बता रही हूं कि फिट और हेल्दी रहना कितना महत्वपूर्ण है। आप अपने सबसे बुरे सपने से हर रोज खुद को चुन सकते हैं और जी सकते हैं। साथ ही, उन लोगों के लिए दयालु होना कितना जरूरी है, जिन्हें आप जानते हैं और उन लोगों के प्रति भी जिन्हें आप नहीं जानते हैं। क्योंकि मुस्कुराते चेहरों के पीछे कहीं न कहीं एक कहानी होती है और कोई आपकी सोच से भी ज्यादा आपके साथ गुजर रहा होता है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें