IPL 2023 : इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर बैंगलोर के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने दी अपनी राय, जानिए क्या कहा
आईपीएल मैच के टॉस के दौरान टीमों को प्लेइंग इलेवन के अलावा चार सब्स्टीट्यूट का नाम देना है। इनमें से किसी एक को विकल्प के तौर पर कभी भी एकादश में लाया जा सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन को नया 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम काफी पसंद आया है और उन्हें लगता है कि इसके कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण में आल राउंडर बड़ी भूमिका निभाएंगे।
मैचों को और दिलचस्प बनाने के मकसद से लाए गए इस 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम के अंतर्गत एक बल्लेबाज या एक गेंदबाज को मैच की परिस्थिति के हिसाब से खेल के दौरान कभी भी बदला जा सकता है।
हेसन ने आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किये गये के वीडियो में कहा, ''हमने खिलाड़ियों की नीलामी से पहले इस नियम के बारे में सुना इसलिये हमने इसे देखा और सोचा कि हम इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा कैसे उठा सकते हैं। इसमें संभावना है कि ऑलराउंडर बड़ी भूमिका निभायेंगे। वैसे इसमें कुछ रणनीति शामिल है।''
'RCB के पास है एक्स फैक्टर', संजय मांजरेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी आक्रमण को देख हैं हैरान, गिनाई
उन्होंने कहा, ''मुझे यह काफी पसंद आया। आप किसी भी समय खिलाड़ी को शामिल कर सकते हो। '' बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा, ''मुझे लगता है ये 12 से 12 का खेल हो रहा है। ज्यादातर टीमें एक स्पेशलिस्ट को बल्लेबाजी या गेंदबाजी स्लॉट में रखना चाहिए। यह उन खिलाड़ियों के लिए थोड़ा कठिन होने वाला है जो दोनों विभागों में योगदान देना चाहते हैं या ऐसे खिलाड़ी जो दोनों विभागों में खेलने में सक्षम हैं।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।