WTC फाइनल से पहले एलेक्स कैरी का माइंडगेम, बताया कैसे ऑस्ट्रेलिया है भारत से आगे
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने माइंडगेम खेला।
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए अपनी टीम की तैयारियों पर भरोसा है और उन्होंने कहा कि इस अहम मैच से पहले प्रैक्टिस मैच नहीं खेलने के फैसले के बारे में केवल बाद में ही बात की जा सकती है। इसके अलावा एलेक्स कैरी ने माइंडगेम खेलते हुए बताया कि किस तरह से इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम हावी होने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही 7 जून से ओवल में शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले कोई प्रैक्टिस मैच नहीं खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भी ब्रिटेन में ही रहेगी जहां उसे 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज खेलनी है। एलेक्स कैरी ने आईसीसी वेबसाइट पर कहा, 'सभी खिलाड़ियों की हाल के दिनों में अलग-अलग प्रतिबद्धिताएं थीं। हमारे कुछ खिलाड़ी यहां इंग्लैंड में क्रिकेट खेल रहे थे। कुछ खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बिजी थे और कुछ खिलाड़ी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे थे।'
इसे भी पढ़ेंः रोहित शर्मा के साथ जायसवाल ने भरी WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड की उड़ान
उन्होंने कहा, 'अब हम यहां एक साथ मिलकर टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं और मुझे लगता है कि इस बारे में बाद में ही बात की जा सकती है कि हमें प्रैक्टिस मैच खेलना चाहिए था या नहीं।' कैरी ने कहा, 'एक खिलाड़ी के रूप में मुझे लगता है कि हम पहले मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं इसलिए मुझे लगता है प्रैक्टिस मैच नहीं खेलना उन चीजों में से एक होगी जिन पर टेस्ट मैच के बाद बात की जाएगी।'
एशिया कप: हाइब्रिड मॉडल को रिजेक्ट कर सकती है BCCI, जल्द होगा फैसला
ऑस्ट्रेलिया हाल में भारत के खिलाफ सीरीज हार गया था, लेकिन उसने इस बीच इंदौर में मैच जीता था और कैरी ने कहा कि टीम उससे प्रेरणा लेगी। उन्होंने कहा, 'हमने उस दौरे से काफी कुछ सीखा और पहले दो मैच गंवाने के बाद हमने इंदौर में जीत दर्ज की और फिर अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ कराया। इससे हमारे जज्बे का पता चलता है।' कैरी ने कहा, 'इसलिए हम बढ़े मनोबल के साथ मैदान पर उतरेंगे। हमें यह पता है कि इन परिस्थितियों में हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं और केवल कुछ एरिया ही ऐसे हैं जिनमें थोड़ा सुधार की जरूरत है।'
