फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटENG vs NZ: एलेस्टर कुक ने जो रूट की तारीफों के बांधे पुल, कहा- वह मेरे रिकॉर्ड से भी मीलों आगे जाएंगे

ENG vs NZ: एलेस्टर कुक ने जो रूट की तारीफों के बांधे पुल, कहा- वह मेरे रिकॉर्ड से भी मीलों आगे जाएंगे

जो रूट टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने डेब्यू करने के बाद 10 साल के अंदर ही 10 हजार रन के आंकड़े को पार किया है। एलेस्टर कुक ने कहा कि रूट उन्हें भी मीलों पीछे छोड़ देंगे।

ENG vs NZ: एलेस्टर कुक ने जो रूट की तारीफों के बांधे पुल, कहा- वह मेरे रिकॉर्ड से भी मीलों आगे जाएंगे
Ezaz Ahmadलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 06 Jun 2022 03:50 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook) ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरा करने के लिए बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) की जमकर तारीफ की है। रूट ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की चौथी पारी में शानदार शतक लगाया और टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए। अपनी शतकीय पारी के दौरान रूट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। लेकिन उनमें सबसे खास रिकॉर्ड यह था कि वह टेस्ट क्रिकट में सबसे 10 हजार रन बनाने वाले संयुक्त रूप से सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने कुक के रिकॉर्ड की बराबरी की है। कुक ने अब रूट की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए जमकर उनकी तारीफ की है। कुक ने कहा कि रूट इंग्लैंड के अब तक के सबसे कम्पलीट प्लेयर हैं। 

'सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो रूट'; ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ने किया दावा

पूर्व कप्तान कुक ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, यह देखना सुखद है कि वह इंग्लैंड के सबसे पूर्ण बल्लेबाज है, जिसे मैंने बल्लेबाजी करते हुए देखा है। वह व्यक्ति जो सबसे अविश्वसनीय पारी खेल सकता था वह केविन पीटरसन था, लेकिन तीनों फॉर्मेट में सबसे पूर्ण बल्लेबाजों में जो रूट बेस्ट हैं। उनकी निरंतरता अविश्वसनीय है। वह स्पिन के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं।'

ENG vs NZ: इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी छोड़ने को लेकर पहली बार खुलकर बोले जो रूट

 

कुक ने भविष्यवाणी की कि रनों के मामले में रूट उन्हें मीलों पीछे छोड़ देंगे। उन्होंने साथ ही यह भी उम्मीद जताई कि रूट चोटों से दूर रहेंगे। जो रूट टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने डेब्यू करने के बाद 10 साल के अंदर ही 10000 रन के आंकड़े को पार किया है। पूर्व कप्तान ने कहा, 'वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार थे। हम जानते थे कि वह मौकों को भुना सकते हैं। अगर वह चोटों से दूर रहते हैं तो वह मेरे रिकॉर्ड से भी मीलों दूर जाएंगे।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें