फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटअजीत आगरकर ने बताया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के सामने होंगे कई बड़े चैलेंज

अजीत आगरकर ने बताया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के सामने होंगे कई बड़े चैलेंज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जाने वाले फाइनल मैच पर पूरे विश्व क्रिकेट की निगाहें टिकी हुईं हैं। कई पूर्व दिग्गज...

अजीत आगरकर ने बताया, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के सामने होंगे कई बड़े चैलेंज
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 10 Jun 2021 11:44 AM
ऐप पर पढ़ें

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जाने वाले फाइनल मैच पर पूरे विश्व क्रिकेट की निगाहें टिकी हुईं हैं। कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में न्यूजीलैंड को फेवरेट बताया है। यह भी माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का फायदा भी कीवी टीम को मिलेगा। ऐसे में विराट कोहली की सेना को केन विलियमसन की टीम से पार पाने के लिए शानदार क्रिकेट खेलनी होगी। भारत के पूर्व क्रिकेटर अजीत आगरकर ने बताया है कि फाइनल मैच में टीम इंडिया को किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा सकता है। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित शर्मा के साथ किसको करना चाहिए पारी का आगाज? जानें युवराज सिंह का जवाब

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए आगरकर ने कहा, 'जाहिर तौर पर इसकी काफी वैरायटी है। मेरा ऐसा कहना है क्योंकि आप काइल जैमीसन को देखिए वह लंबे हैं और एक अलग तरह का चैलेंज पेश करेंगे। बोल्ट और साउदी दोनों गेंदबाजी करेंगे, दाएं हाथ के बल्लेबाज को एक गेंद अंदर की तरफ आएगी और दूसरी बाहर की तरफ जाएगी। और उसके बाद नील वैगनर, जब कुछ भी नहीं हो रहा होता है, सबका कुछ फ्लैट दिख रहा होता है तो आप जानते हैं कि वैगनर आकर कुछ करते हैं और वह इसी के लिए जाने जाते हैं। तो चैलेंज काफी अलग तरह के होंगे। दूसरी बात जो उनके पक्ष में जाती है वह है कंडिशंस, क्योंकि आप इंग्लैंड में खेलेंगे, यह उसी तरह होगा जैसा न्यूजीलैंड में रहता है। तो ड्यूक गेंद के साथ यह थोड़ा आसान हो जाएगा जो कि वैसे ही दोनों तरफ स्विंग करती है। तो काफी चैलेंज होंगे।'

अनिल कुंबले के इस बड़े रिकॉर्ड पर होगी जेम्स एंडरसन की निगाहें, सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप तीन गेंदबाजों की लिस्ट में हो जाएंगे शामिल

आगरकर ने आगे कहा, ' चैलेंज और भी होंगे क्योंकि भारत में पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं हुई है। ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद विदेशी धरती पर भी टीम ने कोई टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली है। ऑस्ट्रेलिया की कंडिशंस पूरी तरह से अलग थी। तो यह काफी बड़ा चैलेंज होगा। और इसी वजह से मेरा मानना है कि तैयारी ही जीत की सबसे बड़ी चाबी होगी।' आगरकर ने हाल ही में कहा था कि उनके मुताबिक डब्ल्यूटीसी के फाइनल में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। हालांकि, उन्होंने कहा था कि फाइनल में न्यूजीलैंड का पलड़ा जरूर भारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें