फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsSA:​मैच रोके जाने पर भड़के रहाणे, वॉन्डरर्स की पिच को लेकर कहा...

INDvsSA:​मैच रोके जाने पर भड़के रहाणे, वॉन्डरर्स की पिच को लेकर कहा...

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहांसबर्ग के वॉन्डरर्स मैदान में खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। वॉन्डरर्स की पिच पहले दिन से ही बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हुई है। वॉन्डरर्स की...

INDvsSA:​मैच रोके जाने पर भड़के रहाणे, वॉन्डरर्स की पिच को लेकर कहा...
लाइव हिन्दुस्तान टीम,जोहांसबर्गSat, 27 Jan 2018 10:10 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहांसबर्ग के वॉन्डरर्स मैदान में खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। वॉन्डरर्स की पिच पहले दिन से ही बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हुई है। वॉन्डरर्स की पिच को लेकर पैदा हुई चिंताओं को भारतीय बल्लेबाज आंजिक्य रहाणे ने खारिज किया है। उन्होंने कहा कि पिच खतरनाक नहीं बल्कि चुनौतीपूर्ण है। गौरतलब है कि वॉन्डरर्स ​टेस्ट मैच के तीसरे दिन पिच में असमान उछाल था और भारत की दूसरी पारी के दौरान कई अवसर पर बल्लेबाजों को खतरनाक स्थिति का सामना करना पड़ा। एक गेंद तो अजिंक्य रहाणे के बाएं हाथ में एल्बो पर जा लगी। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में डीन एल्गर को भी चोट लगी। रहाणे ने कहा, 'मैं एल्गर के ठीक होने की उम्मीद करता हूं।लेकिन यह नहीं मानता की पिच बहुत खतरनाक है। मुझे पता नहीं कि आईसीसी क्या करने जा रहा है, एक टीम के तौर पर हमारी कोशिश रहेगी कि मैच जारी रहे।' 

इस खतरनाक पिच पर 48 रनों की साहसिक पारी खेलने वाले अजिंक्य रहाणे ने कहा कि विकेट कठिन है, लेकिन हमारे ओपनर ने अच्छी बल्लेबाजी की। विकेट दोनों टीमों के लिए एक समान था। विजय ने 130-140 गेंद खेलकर 25 रन बनाए। हम इस मैच को खेलकर जीतना चाहते हैं। जब मैं और भुवी खेल रहे थे तो विकेट के बारे में नहीं सोच रहे थे। हम सिर्फ आने वाली गेंद के बारे में सोच रहे थे। कुछ गेंदें हमें लगीं, लेकिन उस पर हमारा नियंत्रण नहीं था। उन्होंने कहा, 'जब इशांत, भूवी, शमी और बुमराह खेल रहे थे तो उनको बाउंसर फेंका जा रहा था। उन्होंने बिना किसी आपत्ति के बल्लेबाजी की। मेरे ख्याल से यह खतरनाक पिच नहीं बल्कि चुनौतीपूर्ण पिच है। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में हाशिम अमला ने 60 रन बनाए तो किसी ने पिच पर सवाल नहीं उठाया। हर किसी ने यही कहा कि उसने अच्छा खेला। इस पिच पर नई गेंद से बल्लेबाजी चुनौतीपूर्ण है, लेकिन आप इसको खतरनाक नहीं कह सकते हैं।' 

3rd TEST: चौथे दिन का मैच होगा या नहीं, रेफरी ने दिया ये फैसला...

गौरतलब है कि टेस्ट मैच के तीसरे दिन 9वें ओवर में एक गेंद अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर के हेल्मेट पर लगने के बाद मैच को रोक दिया गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को भारत ने जीत के लिए 241 का टारगेट दिया है। अफ्रीकी टीम खेल रोके जाने तक एक विकेट के नुकसान पर 17 रन जोड़ चुकी थी। विराट कोहली ने 8 ओवर बाद गेंदबाजी में पहला चेंज किया और बुमराह के ओवर की तीसरी गेंद ने उछाल ली और सीधे डीन एल्गर के हेल्मेट से जा टकराई। इस गेंद पर एल्गर असहज दिखे और हेल्मेट पहनने के बावजूद उनके माथे पर कुछ चोट पहुंची। इसके तुरंत बाद उन्होंने माथे पर आइस पैक लगाया। इसके बाद अंपायर्स ने खेल रोकने का फैसला किया और मैच रेफरी को मैदान पर बुलाया। इससे पहले एल्गर की उंगली पर भी भुवनेश्वर की एक गेंद लगी थी, तब भी उन्होंने आइस पैक लिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें