फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटVIDEO: अजिंक्य रहाणे ने एक हाथ से ये स्टनिंग कैच पकड़ उड़ाए सबके होश, बल्लेबाज भी नहीं कर पाया विश्वास

VIDEO: अजिंक्य रहाणे ने एक हाथ से ये स्टनिंग कैच पकड़ उड़ाए सबके होश, बल्लेबाज भी नहीं कर पाया विश्वास

अजिंक्य रहाणे ने ये लाजवाब कैच पारी के 87वें ओवर में पकड़ा। रविंद्र जडेजा की पहली गेंद पर चौका लगाकर ब्लैकवुड ने ओवर की शुरुआत तो शानदार की थी, मगर तीसरी गेंद पर जडेजा ने उन्हें गच्चा दे दिया।

VIDEO: अजिंक्य रहाणे ने एक हाथ से ये स्टनिंग कैच पकड़ उड़ाए सबके होश, बल्लेबाज भी नहीं कर पाया विश्वास
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 23 Jul 2023 04:53 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे अभी तक अपने बल्ले से तो कुछ कमाल नहीं कर पाए है, मगर पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने एक करिश्माई कैच पकड़ जरूर सुर्खियां बटोरी। मौजूदा स्क्वॉड में रहाणे से बेहतर भारत के पास कोई स्लिप फील्डर नहीं है। उन्होंने रविंद्र जडेजा की गेंद पर विंडीज बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड का एक हाथ से ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखने के बाद बल्लेबाज भी विश्वास नहीं कर पाया। डेड पिच पर अब इस तरह के प्रयास ही भारत को जीत दिला सकते हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबानों ने 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन बोर्ड पर लगाए, भारत के पास अभी भी 209 रनों की बढ़त है।

रविचंद्रन अश्विन की जादुई गेंद पर विंडीज कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के होश उड़े, लौटना पड़ा पवेलियन

अजिंक्य रहाणे ने यह लाजवाब कैच भारतीय पारी के 87वें ओवर में पकड़ा। रविंद्र जडेजा की पहली गेंद पर चौका लगाकर ब्लैकवुड ने ओवर की शुरुआत तो शानदार अंदाज में की थी, मगर तीसरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने उन्हें गच्चा दे दिया। यह गेंद लेग साइड के बाहर पिच होकर थोड़ी घूमी जिसकी वजह से ब्लैकवुड गेंद पर नियंत्रण नहीं रख पाए। गेंद ब्लैकवुड के बल्ले का किनारा लेकर विकेट कीपर के दस्तानों के करीब से स्लिप में गई। वहां मुस्तैद खड़े रहाणे ने अपने बाएं तरफ डाइव लगाते हुए एक हाथ से स्टनिंग कैच पकड़ा। भारतीय उप-कप्तान के इस कैच को देख ब्लैकवुड विश्वास नहीं कर पाए और कुछ सेकंड क्रीज पर ही खड़े रहे।

मार्नस लाबुशेन का शतक, पांचवें दिन बारिश बिगाड़ सकती है इंग्लैंड का खेल, ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर

देखें वीडियो 

पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच का तीसरा दिन काफी बोरिंग रहा। एक तरफ बारिश और खराब रोशनी फैंस का मजा किरकिरा कर रही थी, वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की धीमी बल्लेबाजी ने मैच को स्लो किया। तीसरे दिन मेजबानों ने 67 ओवर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 143 रन अपने स्कोर में जोड़े। इस दौरान उन्होंने 4 विकेट भी खोए। भारत के लिए डेब्यू कर रहे मुकेश कुमार को अपना पहला विकेट मिला, वहीं अश्विन, जडेजा और सिराज ने भी एक-एक सफलताएं दिलाई। दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन है और भारत के पास अभी भी 209 रनों की बढ़त है। तीसरे दिन बारिश और खराब रोशनी की वजह से जो मैच पर असर पड़ा है उसकी भरपाई करने के लिए चौथे दिन का खेल आधे घंटे पहले यानी 7 बजे शुरू होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें