फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकिस्मत भी भारत के साथ, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

किस्मत भी भारत के साथ, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दो नो-बॉल डालकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। क्योंकि इन दोनों नो-बॉल की वजह से मिले जीवनदान से अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं।

किस्मत भी भारत के साथ, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 09 Jun 2023 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिफ का फाइनल द ओवल में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। वहीं इसके जवाब में भारतीय पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 71 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर रहाणे और जडेजा के बीच 5वें विकेट के लिए 100 गेंद में 71 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद रहाणे ने ठाकुर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 100 रन जोड़े। हालांकि इस दौरान अंजिक्य रहाणे के साथ-साथ शार्दुल ठाकुर को भी किस्मत का साथ मिला, जोकि भारत के लिए अच्छी खबर है।

भारतीय पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने दो नो-बॉल फेंकी। हालांकि ये नो-बॉल ऑस्ट्रेलिया के टीम के लिए अब भारी पड़ रहा है। दरअसल पैट कमिंस ने भारत की पारी के 22वें ओवर में अजिंक्य रहाणे को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था। लेकिन रहाणे ने रिव्यू लेने का फैसला किया और वह सही साबित हुए क्योंकि रिव्यू में साफ दिखा कि पैट कमिंस ने लाइन क्रास की है, जिसके कारण गेंद को नो-बॉल दिया गया और रहाणे बच गए। ऐसा ही कुछ पारी के 60वें ओवर में देखने को मिला। हालांकि इस बार शार्दुल ठाकुर को जीवनदान मिला। 

अजिंक्य रहाणे ने लगाई दमदार फिफ्टी, WTC फाइनल में 50 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने

60वें ओवर की चौथी गेंद पर पैट कमिंस ने शार्दुल ठाकुर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था। लेकिन रिव्यू में एक बार फिर पैट कमिंस का पैर लाइन से बाहर दिखा, जिसके कारण इसे नो-बॉल दिया गया और एक बार फिर नो-बॉल के कारण भारतीय बल्लेबाज को जीनवदान मिला। खबर लिखे जाने तक अनुभवी अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर की सातवें विकेट के लिए 108 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में शुक्रवार को तीसरे दिन चाय के विश्राम तक छह विकेट पर 260 रन बनाकर मैच में कुछ हद तक वापसी करने में सफल रहा। चाय के विश्राम के समय रहाणे 89 जबकि शारदुल 36 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें