अजय जडेजा ने आईपीएल 2023 के विनर की कर दी भविष्यवाणी, मिचेल मार्श चमके तो टीम बन सकती है पहली बार चैंपियन
भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने IPL 2023 के विनर और ऑरेन्ज कैप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। जडेजा का मानना है कि अगर मिचेल मार्श सबसे ज्यादा रन बनाते हैं तो दिल्ली चैंपियन बनेगी।
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज अगले हफ्ते होने जा रहा है। भारतीय खिलाड़ी भी आईपीएल के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी सीरीज खेल चुके हैं। हालांकि टीम इंडिया ने सीरीज गंवा दी है। दोनों ही टीमों के कई खिलाड़ी आईपीएल के आगामी सीजन का भी हिस्सा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श को लेकर काफी चर्चा हो रही है। क्योंकि भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने 194 रन बनाए और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे, ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का मानना है कि मार्श का बल्ला आईपीएल में भी खूब रन उगलेगा और उन्होंने मिचेल मार्श और उनकी टीम को लेकर एक भविष्यवाणी भी की है।
मार्श प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे। टीम इंडिया मार्श के प्रदर्शन से निराश हुई होगी। लेकिन आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक अच्छी खबर है। ऋषभ पंत के ना होने से टीम बड़े हिटर वाले खिलाड़ियों की कमी महसूस कर रही थी। लेकिन जिस तरह के फॉर्म से मार्श गुजर रहे हैं वह अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। टूर्नामेंट के शुरू होने से एक सप्ताह पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने एक बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि अगर मार्श अपने भाई शॉन के ऑरेंज कैप जीतने के कारनामे को दोहराते हैं, तो वह कैपिटल्स को खिताब जीतने में मदद कर सकते हैं।
अजय जडेजा ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, ''क्या प्रदर्शन है। दिल्ली के फैंस ये देखकर खुश हो रहे होंगे। इतना बड़ा खिलाड़ी और अब फॉर्म में है। उनके भाई ने एक बार ऑरेंज कैप जीती थी लेकिन पंजाब टूर्नामेंट नहीं जीत सकी थी। लेकिन अगर वह (मिचेल) एक बार ऑरेंज कैप जीतता है तो उनकी टीम टूर्नामेंट जीत लेगी। इस खिलाड़ी का प्रभाव इतना है।''
IPL 2023 : युवा ऑलराउंडर अमन से इंप्रेस हुए रिकी पोंटिंग, कप्तानी के साथ डेविड वॉर्नर को मिलेगी ये जिम्मेदारी
मार्श अभी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं लेकिन टीम के संतुलन के लिए दिल्ली को उन्हें बतौर गेंदबाज खिलाना पड़ सकता है। वह एक दो ओवर डाल सकते हैं, जिससे पंत की जगह टीम को एक और बल्लेबाज मिल जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले सीजन पांचवें स्थान पर रही थी।