Video- कभी नहीं देखा होगा रोहित शर्मा का ऐसा गुस्सा- ऐसे सवाल मत पूछना, जवाब नहीं दूंगा अभी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्क्वॉड ऐलान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में रिपोर्टर्स के सवालों के जवाब दिए और इस दौरान एक सवाल का जवाब रोहित ने काफी गुस्से से दिया।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। चीफ सिलेक्टर अजीत अगारकर ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम का ऐलान किया और इसके बाद दोनों ने मिलकर मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान रोहित शर्मा से जब टीम इंडिया से उम्मीदों और बाहर के माहौल को लेकर सवाल किया गया, तो इस पर वो भड़क उठे। रोहित ने जिस अंदाज में जवाब दिया, उनका गुस्सा साफ झलक रहा था।
कप्तान रोहित को यह सवाल कुछ खास पसंद नहीं आया और उन्होंने अपने ही अंदाज में रिपोर्टर को लताड़ भी दिया, 'देखिए मुझे नहीं लगता कि इससे कुछ ज्यादा फर्क भी पड़ता है और मेरे को अभी वर्ल्ड कप में भी ये सब सवाल मत पूछना, जब उस समय हम प्रेस कॉन्फ्रेन्स करेंगे ना इंडिया में... कि ये माहौल हो रहा है, ये हो रहा है, क्योंकि उसका जवाब मैं नहीं दूंगा अभी। क्योंकि इसका मतलब नहीं है कि इस बारे में बात की जाए, क्योंकि हमारा फोकस कुछ और है, और एक टीम के तौर पर उसी चीज पर फोकस करेंगे।'
टीम में जगह नहीं पा सके खिलाड़ियों के बारे में रोहित ने कहा कि टीम मैनेजमेंट को कई बार टीम के फायदे में कड़े फैसले लेने पड़ते हैं। उन्होंने कहा, 'टीम में अपनी जगह के लिए संघर्ष करना बुरी बात नहीं है। चुनौतियां बढ़ती हैं और सिलेक्शन कठिन होता जाता है। हमें देखना होता है कि कौन फॉर्म में है और विरोधी टीम को देखते हुए कौन सा खिलाड़ी फायदेमंद होगा।'
उन्होंने कहा, 'ऐसा हमेशा होता है। क्रिकेट में टीम की जरूरत के मुताबिक कठिन फैसले लेने पड़ते हैं।' गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी पेस अटैक की कमान संभालेंगे। बुमराह चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद हाल ही में टीम में लौटे हैं। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल स्पिन का जिम्मा संभालेंगे। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, ऑफ स्पिनर आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह नहीं मिली है।
रोहित ने कहा, 'हमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी में गहराई चाहिए जिसका टीम में पिछले कुछ साल से अभाव दिखा है। बल्लेबाजी में गहराई की बात करें तो 9वें और 8वें नंबर काफी अहम है।' उन्होंने उम्मीद जताई कि ठाकुर और अक्षर जैसे खिलाड़ी लोअर ऑर्डर पर उपयोगी रन बना सकेंगे जो कई बार निर्णायक साबित होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।