एडेन मार्करम ने जेसन होल्डर से लिया बदला, वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच में दिखा गजब का नजारा
साउथ अफ्रीका के ओपनर एडेन मार्करम ने जेसन होल्डर से बदला ले ही लिया। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ने जिस तरह साउथ अफ्रीका के ऑलरांडर को बोल्ड किया था। वैसे ही मार्करम ने होल्डर को कर दिया।
वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर से बदला पूरा कर लिया। जिस तरह एडेन मार्करम को जेसन होल्डर ने क्लीन बोल्ड किया था। उसी तरह जेसन होल्डर को एडेन मार्करम ने क्लीन बोल्ड किया। एडेन मार्करम का रिऐक्शन देखने लायक था, क्योंकि जेसन होल्डर संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि, एडेन मार्करम ने अपनी ऑफ स्पिन से उनको जेसन होल्डर का ऑफ स्टंप उड़ा दिया।
दरअसल, जेसन होल्डर ने पहली पारी में संभलकर खेल रहे एडेन मार्करम को 9 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया था। वे 34 गेंद खेल चुके थे। इसके बाद जब जेसन होल्डर बल्लेबाजी के लिए आए तो एडेन मार्करम ने उनको वही दवा खिलाई, जिसे खुद मार्करम ने निगला था। मार्करम ने होल्डर को 36 रन पर क्लीन बोल्ड किया। वे 61 गेंदों का सामना कर चुके थे। वे अपनी टीम को अच्छे स्कोर पर पहुंचाना चाहते थे, लेकिन मार्करम ने अपना बदला पूरा किया और साउथ अफ्रीका को एक अहम सफलता दिलाई। इस मैच में बारिश ने खेल खराब कर रखा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, वेस्टइंडीज वर्सेस साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल जारी है और अभी तक दोनों टीमों की एक-एक पारी ही समाप्त हुई है। ज्यादातर खेल बारिश के कारण खराब रहा है। साउथ अफ्रीका ने 117.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 357 रन बनाए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो 233 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम को 124 रनों की बढ़त मिली। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी जारी है और स्कोर 16 ओवर के बाद 79/1 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।