फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटटीम का ऐलान होने से पहले शिखर धवन बोले- मैं अगले तीन साल खेल रहा हूं, टी20 फॉर्मेट में अच्छा कर सकता हूं

टीम का ऐलान होने से पहले शिखर धवन बोले- मैं अगले तीन साल खेल रहा हूं, टी20 फॉर्मेट में अच्छा कर सकता हूं

शिखर धवन को पिछले टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली, लेकिन इस स्टार बल्लेबाज का मानना है कि उनका अनुभव टी20 सेट-अप में काम आ सकता है।

टीम का ऐलान होने से पहले शिखर धवन बोले- मैं अगले तीन साल खेल रहा हूं, टी20 फॉर्मेट में अच्छा कर सकता हूं
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 21 May 2022 04:19 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

आगामी टी20 वर्ल्डकप को देखते हुए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को सही टीम संयोजन खोजने और खिलाड़ियों को उनकी भूमिकाएं तय करने की बड़ी चुनौती सामने है। इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्डकप खेला जाएगा। जिसके लिए टीमें अभी से अपनी तैयारियों को अंजाम दे रही है। भारतीय टीम भी अपनी आगामी सीरीज के लिए जल्द ही टीम का ऐलान करने वाली है और आईपीएल 2022 में कई ऐसे अनकैप्ड और सीनियर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

शिखर धवन ने आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। जारी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह छठे नंबर पर हैं। उन्होंने 13 मैचों में 421 रन बनाए हैं। अपने प्रदर्शन से उन्होंने एक बार फिर सीमित ओवरों के फॉर्मेट में अपनी दावेदारी पेश की है। 

36 वर्षीय धवन 2012, 2016, 2019, 2020 और 2021 सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ टी20 टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अनुभवी बल्लेबाज ने अपनी निरंतरता बनाए रखी है हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम में मौजूदा प्रतिस्पर्धा को देखते हुए टी20 टीम में जगह बनाना मुश्किल है।

धवन को पिछले टी20 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली, लेकिन खिलाड़ी का मानना है कि उनका अनुभव टी20 सेट-अप में काम आ सकता है। धवन ने पीटीआई को बताया, ''हालांकि मैं टीम का अभिन्न अंग बना हुआ हूं, फिर भी मुझे लगता है कि मैं अपने अनुभव के कारण सबसे छोटे प्रारूप में योगदान दे सकता हूं। मैं टी20 फॉर्मेट में काफी अच्छा कर रहा हूं। मुझे जो भी भूमिका दी गई है, मैंने अच्छा किया है।''

उन्होंने कहा, "मैं उन प्रारूपों में लगातार बने रहने में कामयाब रहा हूं जो मैं खेल रहा हूं, चाहे वह आईपीएल हो या घरेलू स्तर पर और मैं इसका आनंद ले रहा हूं। निरंतरता न केवल अर्द्धशतक या शतक बनाने के बारे में है, बल्कि इस तरह के स्कोर के अंतराल को बनाए रखने के बारे में भी है।''

रविवार को होगा SA सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मोहसिन, मलिक को मिल सकता है मौका

धवन ने आगे कहा, ''हां, मैं बहुत सकारात्मक व्यक्ति हूं। पिछले साल टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था। टी20 विश्व कप के लिए, उन्होंने सोचा (चुने हुए) खिलाड़ी मुझसे बेहतर और काफी निष्पक्ष थे। चयनकर्ता जो भी निर्णय लेते हैं, मैं इसका सम्मान करता हूं। जीवन में ऐसा होता है। आप इसे स्वीकार करते हैं और अपना काम करते रहते हैं। मैं केवल उस पर ध्यान केंद्रित करता हूं जो मेरे नियंत्रण में है और मुझे मिलने वाले अवसरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की कोशिश करता हूं।"

धवन ने आगे कहा, "हमें क्रिकेटरों के रूप में हमेशा तैयार रहना होगा और भारत का प्रतिनिधित्व करने की दौड़ में बने रहने के लिए फिट रहना होगा। मैं कम से कम अगले तीन साल खेल रहा हूं। मैं पिछले कुछ वर्षों से काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं, मैं आशान्वित और सकारात्मक हूं कि जिस तरह से मैं प्रदर्शन कर रहा हूं, आगे कई बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकता हूं।'' 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें